Loading election data...

UP News: तिरंगा एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक-सीएम योगी

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर घर तिरंगा अभियान में मंगलवार को तिरंगा यात्रा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By Amit Yadav | August 13, 2024 12:14 PM
an image

लखनऊ: यूपी (UP News) के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत तिरंगा यात्रा बाइक रैली को 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. भारत का तीसरी बड़ी शक्ति बनने का मतलब 140 करोड़ भारतवासियों के चेहरे पर खुशहाली लाना है. 140 करोड़ भारतवासियों को भारत की समृद्धि में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर के इस अभियान का हिस्सा बनना होगा.

साढ़े चार करोड़ घरों में फहराया जाएगा तिरंगा

भारत के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा (Har Ghar Tiranga) को 2022-23 में उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से भी अधिकारों पर लहराने का कीर्तिमान स्थापित किया था. तिरंगा एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी प्रतीक है और एक भारत श्रेष्ठ भारत की इस भावना को स्वीकार करते हुए आज हम सब लखनऊ महानगर की इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर इस वर्ष प्रदेश सरकार ने तिरंगा को साढ़े चार करोड़ घरों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. मैं बीजेपी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिनंदन करता हूं.

Exit mobile version