UP News: यूपी में रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, आज रात से बसों में फ्री यात्रा की सुविधा

UP News: यूपी के 15 शहरों में नगरीय बसों में 18 अगस्त को रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी.

By Amit Yadav | August 18, 2024 7:23 AM

लखनऊ: यूपी (UP News) के 15 प्रमुख शहरों में चलने वाली नगरीय बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन नगर बस में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. ये सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी. इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

24 घंटे के लिए मिलेगी सुविधा

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के अनुसार प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा एवं मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से बसों को संचालन किया जा रहा है. इन नगरीय बसों में रक्षाबंधन(Raksha Bandhan 2024) के मौके पर 18 अगस्त को रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए 24 घंटे निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिससे कि महिलाओं को त्योहार के मौके आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी और असुविधा न हो.

यूपी रोडवेज की बसों में भी फ्री यात्रा की सुविधा

यूपी सरकार रोडवेज की बसों में भी रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. प्रदेश भर में कहीं भी जाने पर महिलाओं को किराया नहीं देना होगा. परिवहन विभाग 320 अतिरिक्त बसें भी इस मौके पर चलाएगा. रोडवेज की बसों में भी 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी.

Also Read: अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक होने की सूचना से हड़कंप!

Also Read: 69 हजार शिक्षक भर्ती में न्याय के लिए 640 दिन चला धरना-प्रदर्शन, जानें कब क्या हुआ

Next Article

Exit mobile version