UP News: पश्चिम बंगाल की डॉक्टर से दरिंदगी का विरोध, मेडिकल कॉलेजों में काम ठप
UP News: पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में यूपी में लगातार दूसरे दिन भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के चलते ओपीडी सेवाएं बाधित रही.
लखनऊ: पश्चिम बंगाल की डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में यूपी (UP News) में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज व चिकित्सा संस्थानों में काम ठप रहा. जूनियर डॉक्टरों ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान चिकित्सा सेवाएं ठप रहीं. केजीएमयू, संजय गांधी पीजीआई, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से ओपीडी सेवाएं ठप हो गई. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि इतना बड़ा कांड हो गया. लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री का इस मामले में बयान नहीं आया है. उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
रेजीडेंट डॉक्टरों ने प्ले कार्ड लेकर किया प्रदर्शन
केजीएमयू में मंगलवार को रेजीडेंट डॉक्टरों ने पूरी तरह से काम ठप कर दिया. डॉक्टर न्यू ओपीडी भवन पहुंचे, वहां उन्होंने नारेबाजी की. सैकड़ों की संख्या में डॉक्टरों के पहुंचने के कारण ओपीडी हॉल पूरी तरह भर गया. इसके चलते मरीजों के तीमारदार ओपीडी में पर्चा नहीं बनवा पाए. डॉक्टर ओपीडी गेट पर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे. यही हाल गोमती नगर में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का रहा. वहां भी रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे. इससे ओपीडी में मरीजों का इलाज पूरी तरह से बंद रहा.
Also Read: पश्चिम बंगाल की डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में यूपी के जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
Also Read: हाईकोर्ट का निर्देश- डाॅ संदीप घोष स्वेच्छा से चले जाएं छुट्टी पर वरना हम हटाएंगे
Also Read: महिला आयोग की टीम पहुंची आर जी कर मेडिकल अस्पताल, केस पर दी बड़ी जानकारी
अपडेट हो रही है…