UP Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव आज गुरूवार को संपन्न हुआ. पहले चरण के मतदान में देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती में गहमागहमी के बीच मतदान संपन्न हुआ. इस मंडल के अंतर्गत आने वाले तीन जिले बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे होने की वजह से कई दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. इसलिए प्रशासन को इन जिलों में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण काम होता है.
गोंडा जिले में तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायत हैं, जिनमें कटरा, मनकापुर, खरगूपुर, परसपुर, बेलसर, धानेपुर और तरबगंज नगर पंचायत हैं. वहीं गोंडा, नवाबगंज और करनैलगंज नगर पालिका परिषद है. इस बार चुनाव में यह जिला इस लिए भी चर्चा में रहा क्योंकि कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का गढ़ है. फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवान धरने पर बैठे हैं. इस बार भाजपा के दो सांसद, छह विधायकों व एक एमएलसी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यहां कुल 262313 मतदाताओं को 968 उम्मीदवारों की राजनीति की तकदीर लिखना था. मगर शाम 5:00 बजे तक 57 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया.
श्रावस्ती जिले में एक नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत है. जिसमें भिनगा नगर पालिका परिषद में कुल 36,593 मतदाता हैं. वहीं इकौना नगर पंचायत में कुल 12,485 मतदाता हैं. संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2023 में कुल 497 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. इस बार नगर पालिका परिषद भिनगा की सीट अनारक्षित हुई है. वहीं नगर पंचायत इकौना की सीट पिछड़े वर्ग से महिला के लिए आरक्षित हुई है. इस बार कुल 49098 मतदाताओं को 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना था. मगर शाम 5:00 बजे तक 58.61 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया.
बहराइच जिले में दो नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायत हैं. पहले यहां सिर्फ दो नगर पंचायत होती थीं लेकिन इस बार चार नगर पंचायत बढ़ाई गई हैं. जरवल, कैसरगंज, पयागपुर, रिसिया, मिहींपुरवा और रुपईडीहा नगर पंचायत हैं. वहीं बहराइच और नानपारा नगर पालिका परिषद हैं. अभी तक बहराइच नगर निकाय के चुनाव में निर्दलीयों का ही दबदबा रहा है. यहां कुल 3.56 लाख मतदाताओं को लगभग 1005 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है. मगर शाम 5:00 बजे तक 49.96 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया.
Also Read: UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव का मतदान जारी, जानें अब तक का वोटिंग प्रतिशतबलरामपुर जिलें दो नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायत हैं. पहले यहां सिर्फ तीन नगर पंचायत होती थीं लेकिन इस बार गैसड़ी को नगर पंचायत में शामिल किया गया है. जिसमें तुलसीपुर, पचपेड़वा और गैसड़ी नगर पंचायत है. वहीं बलरामपुर और उतरौला नगर पालिका परिषद है. यहां कुल 1,65,976 मतदाताओं को 575 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है. मगर शाम 5:00 बजे तक 53.54 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया.