13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी के 10 नगर निगमों में 45 फीसदी से कम लोगों की पसंद का होगा मेयर, जानें…

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में सभी 17 नगर निगमों में मेयर पद पर किसका कब्जा होगा, इसकी तस्वीर 13 मई को साफ हो जाएगी. नगर निगमों में चुनाव प्रतिशत की बात करें तो सहारनपुर में सबसे अधिक और प्रयागराज में सबसे कम मतदान हुआ.

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी में निकाय चुनाव के दोनों चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी प्रत्याशियों को 13 मई को घोषित होने वाले नतीजों का इंतजार है. इनमें 17 नगर निगमों के मेयर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी शनिवार को आएगा. पिछले चुनाव में कुल 16 नगर निगमों में से भाजपा ने 14 और बसपा ने दो पर कब्जा जमाया था. इस बार के चुनाव परिणाम पर सभी दलों की निगाहें टिकी हुई हैं.

मेयर पद को लेकर भाजपा और विपक्ष के दावे

भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर जहां सभी 17 नगर निगमों में मेयर पद पर जीत का दावा किया है, वहीं सपा ने मतदान में पक्षपात का आरोप लगाया है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन की भू​मिका पर भी सवाल खड़े किए हैं. हालांकि सपा और बसपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है. वहीं कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कम से कम दो नगर निगमों में पार्टी के मेयर प्रत्याशी की जीत की बात कही है.

17 निगमों में सहारनपुर अव्वल और प्रयागराज फिसड्डी

यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार सभी 17 नगर निगमों में चुनाव प्रतिशत की बात करें तो सहारनपुर में सबसे अधिक 54.94 प्रतिशत और प्रयागराज में सबसे कम 31.35 फीसदी मतदान हुआ. खास बात है कि अधिकतम और न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले दोनों ​नगर निगम पहले चरण वाले जनपदों से संबंधित हैं.

जीत-हार इस पर होगी निर्भर

मतदान प्रतिशत कम होने के कारण कई जगह मेयर पद को लेकर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. लड़ाई भाजपा और विपक्ष के बीच ही देखने को मिली है. शहरी क्षेत्र में कम मतदान के बीच जीत इस बात पर निर्भर होगी कि किसके वोटर बाहर निकले और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लखनऊ, आगरा, मथुरा, गोरखपुर और प्रयागराज में तो मात्र 40 प्रतिशत मतदाताओं ने ही तय कि वह किसको मेयर चुनेंगे, जबकि 60 फीसदी से ज्यादा वोटर अपने घरों से बाहर ही नहीं निकले.

Also Read: Indian Railways: चंदौसी में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ट्रैक बाधित होने से सात ट्रेनें प्रभावित
पहले चरण में नगर निगमों में मतदान प्रतिशत

  • लखनऊ- 36.97 प्रतिशत

  • वाराणसी- 40.42 प्रतिशत

  • आगरा- 37.07 प्रतिशत

  • मथुरा- 38.57 प्रतिशत

  • फिरोजाबाद- 51.7 प्रतिशत

  • मुरादाबाद- 43.32 प्रतिशत

  • सहारनपुर- 54.94 प्रतिशत

  • झांसी- 47.19 प्रतिशत

  • गोरखपुर- 36.59 प्रतिशत

  • प्रयागराज- 31.35 प्रतिशत

दूसरे चरण में नगर निगमों में मतदान प्रतिशत

  • मेरठ- 45.68 प्रतिशत

  • गाजियाबाद- 41.43 प्रतिशत

  • शाहजहांपुर- 50.78 प्रतिशत

  • बरेली- 40.99 प्रतिशत

  • अलीगढ़- 45.25 प्रतिशत

  • कानपुर- 41.86 प्रतिशत

  • अयोध्या- 47.89 प्रतिशत

नगर निगमों में 2017 में मेयर पद को लेकर ये थी स्थिति

वर्ष 2017 में प्रदेश में 16 नगर निगम थे, इनमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी गोरखपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, कानपुर और अयोध्या मेयर सीट भाजपा के खाते में गई थी, जबकि अलीगढ़ और मेरठ में बसपा के मेयर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार शाहजहांपुर में पहली बार मेयर पद के लिए वोट डाले गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें