यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण में 1 नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, 11 मई को है वोटिंग

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 77 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गये हैं. यह जानकारी राज्य निर्वाचन ने दी. आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा नगर पंचायत का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2023 11:17 AM

Lucknow : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 77 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा नगर पंचायत का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. इसके अलावा अलीगढ़ से पांच, मेरठ से तीन, गाजियाबाद से एक पार्षद भी निर्विरोध चुने गए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह नगर पंचायतों में 36 निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में से 16 गौतमबुद्ध नगर से, तीन एटा से, दो-दो आजमगढ़, बांदा, कासगंज, फर्रुखाबाद, अलीगढ़ और हाथरस से तथा एक-एक सदस्य बुलंदशहर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत और हमीरपुर से शामिल हैं.

नगर पालिका परिषदों के 31 सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित

आयुक्त मनोज कुमार ने एक बयान में कहा कि विभिन्न जिलों में नगर पालिका परिषदों के 31 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने बताया कि एटा में सात, बदायूं में पांच, बुलंदशहर में चार, इटावा में तीन, कानपुर नगर, कासगंज, बागपत से दो-दो निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं कन्नौज, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर और हापुड़ से एक-एक नगर परिषद सदस्य हैं, जिन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है.

दूसरे चरण के चुनाव में 38 जिलों में होने हैं मतदान

उन्होंने आगे बताया कि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को राज्य के 38 जिलों में सात नगर निगमों, 590 नगरपालिका वार्ड, 95 नगर परिषद अध्यक्षों और 2551 पार्षदों एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के 268 पदों तथा 3495 सदस्यों के लिए होगा. वहीं प्रथम चरण का मतदान चार मई को 10 नगर निगमों सहित 37 जिलों में नगर परिषदों व नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए मतदान हो चुका है. दोनों चरणों के वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

Next Article

Exit mobile version