Loading election data...

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के इस सीट पर कभी नहीं जीत पाई BSP, खुलेगा खाता

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में उन्नाव के तीन नगर पालिका सीटो में सबसे कड़ा मुकाबला सदर नगर पालिका में देखने को मिल रहा है. इस नगरपालिका का इतिहास रहा है कि आज तक इसमें अध्यक्ष पद के लिए कभी भी बसपा का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 8:52 PM

UP Nikay Chunav 2023: उन्नाव के तीन नगर पालिका सीटो में सबसे कड़ा मुकाबला सदर नगर पालिका में देखने को मिल रहा है. इस नगरपालिका का इतिहास रहा है कि आज तक इसमें अध्यक्ष पद के लिए कभी भी बसपा का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीता है. इस नगर पालिका में अब तक 8 बार चुनाव हुए हैं जिसमे 4 बार कांग्रेस, 2 बार बीजेपी और 2 बार सपा के अध्यक्ष बने हैं. इस नगर पालिका चुनाव में चारों प्रमुख दलों में काटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब देखना ये होगा कि क्या इस चुनाव में बसपा अपना खाता खोल पाती है या उसको इस बार भी हार का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि उन्नाव में निकाय चुनाव का मतदान प्रथम चरण में 4 मई को होना है. ऐसे में सभी दलों ने अपना प्रचार अभियान तेजी से शुरू कर दिया है. अगर सदर नगर पालिका सीट की बात की जाए तो इस नगर पालिका में ये अपवाद रहा है कि यहां से कभी भी बसपा ने विजय हासिल नहीं की है. उन्नाव की नगरपालिका सीट से अध्यक्ष पद के लिए बसपा ने अनीता द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है. अनीता सुबह से ही डोर टू डोर जाकर प्रचार कर रही हैं. हालाकि इस बार बसपा प्रत्याशी का दावा है कि वे जीत दर्ज कराकर पहली बार सदर नगर पालिका की अध्यक्ष की सीट पर काबिज होंगी.

Next Article

Exit mobile version