यूपी निकाय चुनाव: नगर निगमों में अयोध्या ने मारी बाजी, गाजियाबाद सबसे पिछड़ा, जानें शहरों में मतदान प्रतिशत
यूपी निकाय चुनाव: प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शहरी क्षेत्रों में अयोध्या नगर निगम में सबसे अधिक और गाजियाबाद में सबसे कम मतदान हुआ. दूसरे चरण में सात नगर निगमों में मतदान संपन्न हुआ. मतदान के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.
Lucknow: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को सात नगर निगमों में चुनाव संपन्न हो गया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक इनमें रामनगरी अयोध्या में सबसे अधिक तो गाजियाबाद नगर निगम में सबसे कम मतदान हुआ. अयोध्या में 45.7 प्रतिशत और गाजियाबाद में 36.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या नगर निगम में मेयर पद के लिए मतदाताओं ने वोट डाले. इनमें मेरठ में 41.62 प्रतिशत, गाजियाबाद में 36.87 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 44.2 प्रतिशत, बरेली में 37.66 प्रतिशत, अलीगढ़ में 41 प्रतिशत, कानपुर में 39 प्रतिशत और अयोध्या में 45.7 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपनी जिम्मेदारी को निभाया.
नगर निगमों में मतदान प्रतिशत
-
मेरठ- 41.62 प्रतिशत
-
गाजियाबाद- 36.87 प्रतिशत
-
शाहजहांपुर- 44.2 प्रतिशत
-
बरेली- 37.66 प्रतिशत
-
अलीगढ़- 41 प्रतिशत
-
कानपुर- 39 प्रतिशत
-
अयोध्या- 45.7 प्रतिशत
Also Read: UP: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान, मेला क्षेत्र का बढ़ाया जाएगा दायरा
जनपदों में बागपत अव्वल, कानपुर नगर सबसे पीछे
वहीं अगर शाम पांच बजे तक सभी 38 जनपदों के आंकड़ों को देखें तो इनमें बागपत में सबसे अधिक 62.72 प्रतिशत और कानपुर नगर में सबसे कम 39.7 प्रतिशत मतदान हुआ. एक बार फिर शहरी मतदाताओं की तुलना में ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और उनका रिकॉर्ड शहरों से कहीं ज्यादा बेहतर रहा.
सात नगर निगमों में मेयर पद के 83 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
दूसरे चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों में मेयर पद के लिए 83 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हुआ. इन सात नगर निगमों में पार्षद पद के 581 पदों के लिए 3840 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी आज मतदाताओं ने किया. दूसरे चरण में 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं.
दूसरे चरण में इन जनपदों में हुआ मतदान
दूसरे चरण में गुरुवार को मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही में मतदान संपन्न हुआ