Photos: लखनऊ में नगर निकाय चुनाव संपन्न, राजनाथ सिंह, मायावती और ब्रजेश पाठक समेत कई हस्तियों ने किया मतदान
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत दिनेश शर्मा ने मतदान किया.
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. सभी वरिष्ठ नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत दिनेश शर्मा ने मतदान किया.
रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गोमती नगर विपुल खंड के स्कॉलर होम मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया. साथ ही उनकी पत्नी सावित्री सिंह भी मौजूद रहीं.
लखनऊ शहर की उत्तर विधानसभा सीट से विधायक डॉ. नीरज बोरा और उनकी पत्नी बिंदु बोरा ने मतदान किया.
यूपी निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान आज शाम को खत्म हो गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बीकेटी सीट से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने मतदान किया.
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. लखनऊ पूर्व मंत्री गोपाल टंडन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने मतदान किया. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत का दावा भी किया है.
लखनऊ से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी संगीता जायसवाल ने अपने पति के साथ मतदान किया. इस दौरान संगीता जायसवाल के समर्थक मौजूद रहे.
बसपा प्रत्याशी शाहीन बानो ने मतदान किया. बता दें 4 मई को यूपी में पूरे 37 जिलों में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. इस बार 2023 में दो चरणों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है. जबकि दोनों चरणों की मतगणना 13 मई को होगी.