14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: अंतिम आरक्षण पर आपत्तियां तेजी से की जा रहीं निस्तारित, इस तारीख में चुनाव की होगी घोषणा

यूपी निकाय चुनाव: मेयर और अध्यक्ष पद की आपत्तियां स्थानीय निकाय निदेशालय में निस्तारित की जा रही हैं. वहीं पार्षद व सदस्य पद की आपत्तियां जनपदों में निस्तारित करने का काम तेजी से चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि आरक्षण की अधिसूचना रविवार देर शाम या सोमवार को जारी हो सकती है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों की घोषणा 9 या 10 अप्रैल को हो सकती है. निकाय चुनाव के लिए सीटों के अंतिम आरक्षण पर आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही शुक्रवार देर रात तक जारी रही. इस पर शनिवार को भी काम चल रहा है. नगर विकास विभाग निकाय चुनाव के लिए अंतिम आरक्षण की अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर रहा है.

कई जनपदों से देरी के कारण नहीं जारी हो सकी अधिसूचना

मेयर और अध्यक्ष पद की आपत्तियां स्थानीय निकाय निदेशालय में निस्तारित की जा रही हैं. वहीं पार्षद व सदस्य पद की आपत्तियां जनपदों में निस्तारित करने का काम तेजी से चल रहा है. कई जनपदों से आपत्तियां निस्तारण की सूचना नहीं पहुंचने के कारण आरक्षण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी नहीं हो सकी. संभावना जताई जा रही है कि आरक्षण की अधिसूचना रविवार देर शाम या सोमवार को जारी हो सकती है. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है.

6 अप्रैल तक मांगी गई थी आपत्तियां

निकाय चुनाव को लेकर विभाग ने अंतिम आरक्षण जारी करते हुए उस पर 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी थी. इसके बाद आपत्तियों के निस्तारण को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश आपत्तियां आरक्षण के नियम को लेकर की गई हैं. विभागीय मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सभी आपत्तियों का गहन अध्ययन कर निस्तारण के निर्देश दिए हैं, जिससे अब चुनाव को लेकर किसी तरह की कानूनी अड़चन का सामना नहीं करना पड़े.

आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम अधिसूचना होगी जारी

सभी आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद विभाग की ओर से अंतिम आरक्षण की अधिसूचना और प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव दो से तीन चरण में कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है. चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है.

Also Read: यूपी: कारागार विभाग के जेल वार्डर सहित 3500 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें योगी सरकार कब जारी करेगी शासनादेश
निकाय चुनाव में देरी को लेकर सपा पर आरोप

योगी सरकार की पूरी कोशिश है कि अब निकाय चुनाव में देरी नहीं हो और जल्द से जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू हो सके. सरकार ने चुनाव टलने के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. सपा एक बार फिर चुनाव की राह में रोड़ा नहीं बने, इसलिए जो आपत्तियां आरक्षण पर दी गई थी, उसका नियमानुसार निस्तारण करते हुए जवाब तैयार कराया जा रहा है, जिससे किसी तरह का कोई कानूनी पेंच नहीं फंसे.

प्रमख सचिव और सचिव ले रहे जानकारी

नगर विकास विभाग आपत्तियों को निस्तारित करते हुए चरणबद्ध तरीके से अंतिम अधिसूचना जारी करेगा. प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात और सचिव नगर विकास रंजन कुमार स्वयं निस्तारण को लेकर हर काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और इसकी जानकारी ले रहे हैं, जिससे अंतिम अधिसूचना जारी होने से पहले किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए. खास बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को गोरखपुर और महराजगंज में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि आयोग रविवार देर शाम या सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें