UP Nikay Chunav Result: मुरादाबाद नगर निगम में बीजेपी की हैट्रिक, विजय अग्रवाल फिर जीते
मुरादाबाद में 2012 में समाजवादी पार्टी और 2017 के चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस ने टक्कर दी थी. 2012 में बीजेपी प्रत्याशी वीना अग्रवाल ने सपा समर्थित उम्मीदवार पूर्व मेयर हुमायूं कदीर को 70111 वोट से हराया था. वीना अग्रवाल के निधन के बाद वहां उपचुनाव हुए थे और विनोद अग्रवाल मेयर बने थे.
लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में मुरादाबाद से बीजेपी ने हैट्रिक लगायी है. पीतल नगरी के लोगों ने एक बार फिर विजय अग्रवाल को मेयर पद बैठा दिया है. 2017 में भी विजय अग्रवाल बीजेपी के टिकट पर जीते थे. मुरादाबाद में जीत का गणित मुस्लिम व दलितों के हाथ में था. यहां महापौर के 12 प्रत्याशियों में से नौ मुस्लिम थे. समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएए और कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशी दिये थे. जबकि बीजेपी और आप ने हिंदू प्रत्याशी दिया था. सभी को पछाड़ते हुए विजय अग्रवाल ने बीजेपी का परचम लहरा दिया है.
मुरादाबाद में 2012 में समाजवादी पार्टी और 2017 के चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस ने टक्कर दी थी. 2012 में बीजेपी प्रत्याशी वीना अग्रवाल ने सपा समर्थित उम्मीदवार पूर्व मेयर हुमायूं कदीर को 70111 वोट से हराया था. बीजेपी प्रत्याशी वीना को 99182 वोट मिले थे. हुमायूं को 29071 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे नंबर पर थी. उनके प्रत्याशी को 25990 वोट मिले थे. वीना अग्रवाल के निधन के बाद वहां उपचुनाव हुए थे और विनोद अग्रवाल मेयर बने थे.
2017 में विनोद अग्रवाल 94677 वोट पाकर मेयर बने थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रिजवान कुरैशी को 73042 वोट मिले थे. सपा उम्मीदवार पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी को 47740 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. हालांकि सपा मुरादाबाद में दो बार मेयर की सीट पर कब्जा जमा चुकी है. वर्तमान में मुरादाबाद में सपा के पांच विधायक और एक सांसद है. इसलिये उसे अपनी जीत पक्की लग रही है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का गृह जनपद होने के कारण बीजेपी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
ये थे प्रत्याशी
-
बीजेपी -विनोद अग्रवाल
-
बसपा -मो. यामीन
-
कांग्रेस – रिजवान कुरैशी
-
आप- चंदन भट्ट
-
सपा- सैयद रईसउद्दीन नईमी
-
एआईएमआईएम- मुस्तुजाब अहमद