14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट आज, 760 निकायों के लिये सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

यूपी निकाय चुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, इसका खुलासा आज होगा. कुल 7 महापौर, 1420 पार्षद, 198 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 5327 सदस्यों, 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों के भाग्य का फैसला होना है. 2017 चुनाव में 16 मेयर के पद थे. इनमें से 14 पर बीजेपी और दो पर बीएसपी का कब्जा था.

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट आज शनिवार को आएगा. सुबह 8 बजे से सभी जिलों में मतगणना शुरू होगी. कुल 760 निकायों में 14521 पदों के लिये 83372 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इनमें से 17 महापौर, 1420 नगर निगम पार्षद, 198 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 5327 सदस्यों, 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों के भाग्य का फैसला होना है.

8 अप्रैल को हुई थी निकाय चुनाव की घोषणा

यूपी में नगर निकाय चुनाव की घोषणा 9 अप्रैल को हुई थी. पहले चरण का मतदान 04 मई को हुआ था. इसमें नौ मंडल के 37 जिलों के लिये वोट डाले गये थे. दूसरे चरण में 11 मई को बचे हुये नौ मंडल और 38 जिलों में वोट डाले गये थे. शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के 17 मेयर और 1420 पार्षदों के लिये ईवीएम से वोट डाले गये थे. जबकि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में बैलेट से वोटिंग हुई थी.

Also Read: UP Nikay Chunav Result 2023: बरेली में भाजपा-सपा की जीत-हार पर सट्टा, प्रत्याशियों पर लगाया जा रहा दांव
प्रत्येक राउंड की गिनती का परिणाम लाउड स्पीकर से घोषित होगा

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मतगणना को पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से निष्पक्षता के साथ कराने के निर्देश दिये हैं. किसी भी विशिष्ट महानुभाव, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को मतगणना एजेंट न बनाने के लिये कहा गया है. प्रत्येक राउंड की गिनती का परिणाम लाउड स्पीकर से उद्घोषित किया जाएगा.

विजय जुलूस पर प्रतिबंध

राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी. जरूरत पड़ने पर वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जाएगी. प्रत्याशियों को जीत के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रत्येक मतगणना केंद्र पर एक कंट्रोल रूम खोला जाये. मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना की जानकारी लाउड स्पीकर से जरूर दी जाये. प्रत्याशी के समर्थक जानकारी प्राप्त करने के लिये न तो अनावश्यक रूप से परेशान हों और संबंधित प्रत्याशी की मतगणना पूर्ण हो जाने पर न ही अपना समय खराब करें

मतगणना के लिये 35 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी

मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मतगणना कराने के लिये कुल 760 नगरीय निकायों के लिये 353 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं. प्रदेश के समस्त जनपदों में मतगणना कार्य के लिये लगभग 35 हज़ार कर्मियों को तैनात किया गया है. मतगणना कार्य में पर्याप्त आवश्यक सुरक्षा के लिये सभी जिलों में आवश्यक पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ-साथ पीएसी की मोबाइल टीम भी तैनात किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.

मतगणना केंद्र पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड भी

उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के लिये जनरेटर की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये हैं. प्रत्येक मतगणना केंद्र पर आकस्मिक घटनाओं से बचाव के लिये फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस तैनात रहेगी. उधर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमारने बताया कि जुलूस पर चुनाव आयोग के निर्देश का पालन होगा. तीन पालियों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें