24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: आपत्तियों के निस्तारण का काम पूरा, आरक्षण की अंतिम अधिसूचना आज होगी जारी, जानें कार्यक्रम…

यूपी निकाय चुनाव: अंतिम आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद माना जा रहा है कि इसमें कई सीटों पर फेरदबदल देखने को मिलेगा. इसमें सबसे ज्यादा वार्ड प्रभावित हुए हैं. वहीं कुछ नगर पंचायतों में भी अध्यक्ष पद के समीकरण बदले हैं. चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे कई नेता अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं

Lucknow: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर शासन स्तर पर तेजी से प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अवकाश के दौरान भी निकाय चुनाव संबंधी कार्यों में अधिकारी और कर्मचारी जुटे हैं. बताया जा रहा है कि आरक्षण की अंतिम अधिसूचना पर मिली आपत्तियों को तेजी से निस्तारित करते हुए ये काम अब पूरा कर लिया गया है. इसके बाद सभी आपत्तियों का मिलान किया जा रहा है, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहे.

सभी 760 नगर निकायों में आरक्षण की स्थिति होगी साफ

बताया जा रहा है कि ये कार्य पूरा होने के बाद रविवार देर शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके बाद सभी 760 नगर निकायों में महापौर और अध्यक्षों के अलावा पार्षदों की सीटों पर चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. माना जा रहा है कि आयोग सोमवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है, जिसके बाद निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा और गरम होने के आसार हैं.

कई सीटों पर देखने को मिलेगा फेरबदल

अंतिम आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद माना जा रहा है कि इसमें कई सीटों पर फेरदबदल देखने को मिलेगा. इसमें सबसे ज्यादा वार्ड प्रभावित हुए हैं. वहीं कुछ नगर पंचायतों में भी अध्यक्ष पद के समीकरण बदले हैं. वहीं बड़े नगर निकायों की सीटों पर आरक्षण का स्वरूप 30 मार्च को जारी आरक्षण की अंतिम अधिसूचना के मुताबिक ही रहने की संभावना जताई जा रही है.

अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे दावेदार

वहीं चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे कई नेता अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, इसके मुताबिक वह अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे. वहीं कई लोगों ने अपने परिवार की महिलाओं से लेकर आरक्षण की स्थिति के मद्देनजर करीबियों पर भी दांव खेलने की तैयारी कर ली है. टिकट को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में देखने को मिल रही है. टिकट के लिए लोग अभी से वरिष्ठ नेताओं की परिक्रमा करने में जुटे हैं.

अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव आयोग को भेजा जाएगा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल के दौरे पर हैं. वह रविवार को गोरखपुर और महराजगंज में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद राजधानी वापस लौटेंगे. माना जा रहा है ​कि इसके बाद नगर विकास विभाग देर शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर सकता है. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहीं 30 मार्च को जारी प्रस्तावित आरक्षण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई होनी है. ऐसे में सोमवार को सुबह राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का कार्यक्रम जारी करने की भी संभावना जताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें