6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के पीलीभीत में पहली बार मस्जिद में महिलाओं ने पढ़ी ईद की नमाज, इमाम संगठन ने सुनाया ये फरमान

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में पहली बार महिलाओं ने एक मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. इससे मौलवियों का गुस्सा फूट पड़ा है. जिसे देखते हुए इमाम संगठन के अध्यक्ष ने इसे इस्लामी सिद्धांतों की खुली अवहेलना करार दिया है. जबकि हाल ही में मुस्लिम लॉ बोर्ड ने इस्लाम में महिलाओं को मस्जिद जाने की इजाजत दी है.

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पहली बार महिलाओं ने शनिवार को एक मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. इससे मौलवियों का गुस्सा फूट पड़ा है. जिसे देखते हुए इमाम संगठन के अध्यक्ष हाफिज कारी हाजी इसरार हुसैन अशर्फी ने इस्लामी सिद्धांतों की खुली अवहेलना करार दिया है. जबकि हाल ही में मुस्लिम लॉ बोर्ड ने इस्लाम में महिलाओं को मस्जिद जाने की इजाजत है.

मौलानाओं का फूटा गुस्सा

यूपी के पीलीभीत में पहली बार मस्जिद में करीब 20 महिलाओं ने ईद के दिन नमाज अदा की. इसे लेकर इमाम संगठन के अध्यक्ष हाफिज कारी हाजी इसरार हुसैन अशर्फी ने अधिकारियों स इस नए प्रथा पर रोक लगाने की मांग करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने जिस मस्जिद में महिलाओं ने नमाज अदा की थी उसे अवैध मस्जिद करार दिया है. वहीं दूसरी ओर मस्जिद फलाए आम के इमाम डॉक्टर मुजाहिद रजा ने मीडिया से बताया शनिवार को सुबह 8 बजे मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. इसमें जहां 60 मर्दो ने नमाज अदा की तो वहीं 20 महिलाओं ने भी नमाज अदा की.

मस्जिद में महिलाओं को नमाज अदा करने से रोकना बेहद गलत

डॉक्टर मुजाहिद रजा खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया इस्लाम में कहीं भी महिलाओं को मस्जिदों में नमाज अदा करने से रोकता नहीं गया है. यह सभी जानते हैं कि इस्लाम कुरान और हदीस के साथ चलता है. हदीस में महिलाओं को मस्जिदों में जाने की इजाजत दी गई है. ऐसे में अगर मस्जिद में महिलाओं ने नमाज अदा की तो गलत नहीं है.

Also Read: बरेली-पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बने वीरपाल सिंह यादव, अगम मौर्य को आंवला संसदीय क्षेत्र का जिम्मा
AIMPLB ने महिलाओं को मस्जिद में नमाज अदा करने की दी थी इजाजत

आपको बता दें कि हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने महिलाओं को मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत दी थी. बोर्ड ने कहा था कि मुस्लिम में महिला मनमाज अदा करने के लिए स्वतंत्र हैं और यह महिलाओं पर निर्भर करता है कि वह मस्जिद में नमाज अदा करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहती हैं या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें