Loading election data...

Lakhimpur Kheri Violence: थार से भागने वाला सुमित चढ़ा पुलिस के हत्थे, लखीमपुर हिंसा का खोलेगा राज?

lakhimpur kheri violence: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘लखीमपुर खीरी पुलिस की अपराध शाखा ने स्वात टीम के साथ मिलकर सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी के जांचकर्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2021 9:26 AM

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में आरोपी सुमित जायसवाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सुमित जायसवाल थार (Thar) में ही था और घटना के बाद थार से निकलकर भागने का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं पुलिस अब सुमित से पूछताछ करेगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘लखीमपुर खीरी पुलिस की अपराध शाखा ने स्वात टीम के साथ मिलकर सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी के जांचकर्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है.’

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित जायसवाल, शीशीपाल, सत्यप्रकाश त्रिपाठी ऊर्फ सत्यम और नंदन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है. एसआईटी ने अब तक मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, अंकित दास, आशीष पांडेय, लवकुश राणा, शेखर भारती और लतिफ सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सुमित खोलेगा राज?– सुमित की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नया मोड़ आ सकता है. बताया जा रहा है कि सुमित घटना के वक्त थार में ही मौजूद था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. बता दें कि किसान संगठनों ने आरोप लगाया था कि लखीमपुर के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले से कुचला गया.

Also Read: ‘अजय मिश्रा मंत्री पद लायक नहीं, हो इस्तीफा’ गवर्नर सत्यपाल मलिक ने लखीमपुर हिंसा पर BJP सरकार को घेरा

इधर, एसआईटी से जुड़े अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा सहित मामले में अन्य आरोपियों को भी सोमवार को पुलिस हिरासत से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. लखीमपुर हिंसा मामले में मंत्री के बेटे आशीष तथा 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आशीष को पिछली नौ अक्टूबर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था

Next Article

Exit mobile version