UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. भर्ती परीक्षा कराने के लिए एजेंसी के नाम पर मुहर लगाने की तैयारी है. इन दोनों भर्ती परीक्षाओं में करीब 40 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) परीक्षा एजेंसी के चयन को लेकर बेहद सतर्कता बरत रहा है.
यूपी पुलिस के इतिहास में अब तक की सभी बड़ी भर्ती के सफल आयोजन के लिए परीक्षा एजेंसी के नाम पर अंतिम मुहर सभी मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही लगेगी. इसके बाद परीक्षा को लेकर नोटिफकेशन जारी होने के साथ सभी अहम बातें पता चल सकेंगी. अक्टूबर-नवंबर के बीच नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है.
इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर टेंडर नोटिस जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी हैं. टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन करने के बाद आवेदन, परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Road Accident: बाराबंकी में सरिया लदी डीसीएम में घुसी बस, दर्दनाक हादसे में दो यात्रियों की मौत, पांच घायल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 12 से 15 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना जताई है. जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 2469 पदों पर भर्ती होगी. इससे पहले 2021 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. वहीं कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए बोर्ड ने 20 लाख से 25 लाख उम्मीदवारों की संभावित संख्या बताई है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट में होगी. भर्ती परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी को कई अहम कार्यों का अनभुव होना जरूरी है. इनमें परीक्षा एजेंसी को आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तैयार करने के साथ वेबसाइट मेंटेन करनी होगी. ईमेल एसएमएस के जरिए अभ्यर्थियों से कम्युनिकेशन, डाटा इंटीग्रेशन, एप्लीकेशन प्रोसेसिंग, डाटाबेस तैयार करना, अभ्यर्थियों के त्रुटि रहित फोटो-हस्ताक्षर व अन्य डिटेल्स आवेदन सुनिश्चित करना भी एजेंसी की जिम्मेदारी होगी.
इसके अलावा हेल्प डेस्क बनाकर अभ्यर्थियों को जरूरी जानकारी मुहैया कराने के काम भी एजेंसी करेगी. वहीं एजेंसी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को आंसर की सौंपेगी. वहीं मेरिट लिस्ट तैयार करना, ओएमआर शीट प्रिंट करना, एग्जाम सेंटर पर इन्हें भेजना, इनकी स्कैनिंग व जांच, प्रश्नपत्र तैयार करने के साथ इनकी प्रिंटिंग और सप्लाई का काम भी एजेंसी की जिम्मेदारी होगी.
परीक्षा एजेंसी को अपनी ईओआई 25 सितंबर 2023 तक sampark.uppbpb.gov.in पर भेज देनी है. इसके साथ ही हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी. वहीं किसी भी तरह की जानकारी के लिए ईमेल sampark@uppbpb.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है.
ईओआई प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंसी का चयन किया जाएगा. इसके बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इस सूचना में भर्ती की सभी जानकारी जैसे सब इंस्पेक्टर पदों के लिए योग्यता, आयु सीमा, शुल्क, आवेदन शुरू होने की तारीख से लेकर अंतिम डेट तक शामिल होगी.
इस आधिकारिक सूचना के जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. संभावनवा जताई जा रही है कि कि सूचना जल्द जारी की जाएगी क्योंकि कंपनियों को ईओआई के लिए 25 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया है. इस आधार पर यह प्रक्रिया पूरी होते ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. हालांकि पुलिस विभाग की भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टि के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर विजिट करना चाहिए.
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती को लेकर योग्यता और आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आयु सीमा 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए. वहीं प्रदेश के एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में पांच-पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. वेतनमान 9300 से 34800 व ग्रेड पे 4200 है
कद काठी संबंधी योग्यता की बात करें तो सामान्य ओबीसी और एससी वर्ग के लिए कम से कम 168 सेमी ऊंचाई होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर ऊंचाई अनिवार्य है. वहीं महिलाओं के लिए ऊंचाई सामान्य ओबीसी और एससी वर्ग के लिए कम से कम 152 सेंटीमीटर और एसटी वर्ग के लिए 147 सेंटीमीटर अनिवार्य है.
सीना सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के लिए बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर, एसटी वर्ग के लिए बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए. कम से कम 5 सेंटीमीटर सीने का पुलाव अनिवार्य है.
सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी, ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.
वहीं यूपी पुलिस में 52 हजार पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती की बात करें तो इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती करने के लिए विभिन्न कंपनियों और एजेंसी से निविदाएं मांगी थीं. इओआई के आधार पर परीक्षा के लिए कंपनी या एजेंसी का चयन किया जाएगा.
इसकी अंतिम तारीख 25 अगस्त थी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब UPPRPB जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके नोटिफिकेशन जारी कर देगा. ऐसे में आवेदन के इच्छुक युवा बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे नोटिफिकेशन जारी होते ही उन्हें जानकारी मिल जाए. इससे पहले वह समय की बचत के लिए अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार रख सकते हैं.