UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस कड़ी में आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी सशस्त्र पुलिस और आरक्षी पीएसी में से आरक्षी चालक के पद पर चयन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इसके लिए तारीख और पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कहा गया है कि आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी सशस्त्र पुलिस और आरक्षी पीएसी में से आरक्षी चालक के 8652 पदों पर चयन के लिए बोर्ड स्तर पर प्रक्रिया जारी है. इसमें ड्राइविंग दक्षता की परीक्षण में जो अभ्यर्थी गैराजिंग टेस्ट में गैराज की प्रतीकात्मक दीवारों या सीमाओं को नहीं टच करेंगे या गैराजिंग के चिह्नों को क्षतिग्रस्त होने से बचाते हुए अपना काम करेंगे, उन्हें ड्राइविंग के लिए फिट माना जाएगा.
ऐसा नहीं होने पर उन्हें अकुशल माना जाएगा और ऐसे अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट में अनफिट घोषित किया जाएगा. ऐसे लोग चयन प्रक्रिया से बाहर माने जाएंगे. इस पूरे टेस्ट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से स्प्ष्ट तौर पर कहा गया है इसके साथ ही रोड ड्राइविंग टेस्ट में गैराजिंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों से सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित गति और यातायात संकेतों के अनुसार वहां चलवाया जाएगा. सही और सुरक्षित ढंग से वाहन चलाते हुए सफल पाए जाने पर ही अभ्यर्थियों को योग्य और इसके विपरीत पाए जाने पर आयोग के माना जाएगा.
Also Read: UP Weather: आगरा में बादलों के बरसने से बदला मौसम, IMD ने 50 जिलों में 23 सितंबर तक बारिश का जारी किया अलर्ट
इसके साथ ही गैराजिंग टेस्ट और रोड ड्राइविंग टेस्ट में सफल पाए गए अभ्यर्थियों का समानांतर पार्किंग टेस्ट लिया जाएगा. इसमें दो हल्के वाहनों के बीच 15 फीट की दूरी के बीच गाड़ी पार्क करनी होगी और गाड़ी पार्क करते समय अभ्यर्थी पीछे नहीं देखेंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक आरक्षी चालक के पद पर चयन के लिए पात्र 40 अभ्यर्थियों की चालन दक्षता परीक्षा 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच राजधानी लखनऊ में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) सरोजिनी नगर के ग्राउंड पर कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को चालन दक्षता तारीख की परीक्षा की तारीख और समय के संबंध में सूचना प्रवेश पत्र के जरिए दी गई है. चालन दक्षता परीक्षण स्थल पर पहुंचने में देरी नहीं हो, इसके लिए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र में परीक्षा के लिए नियत तिथि को प्रातः 8:00 बजे परीक्षण स्थल पर अपनी आमद परीक्षा के लिए कराना जरूरी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर अंकित तारीख, समय और स्थान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. लेकिन, यदि कोई अभ्यर्थी तय समय और तारीख पर चालान दक्षता परीक्षा में शामिल होने में असफल रहता है तो वह इसके वाजिब कारणों का जिक्र करके इसके लिए गठित चयन समिति को किसी अन्य तारीख को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने जनपद, वाहनी इकाई के नियंत्रक अधिकारी के जरिए प्रत्यावेदन दे सकता है.
चयन समिति उसके प्रत्यावेदन पर विचार कर उसे किसी अन्य तारीख और समय पर शामिल होने का निर्णय करेगी. इस संबंध में अभ्यर्थी को केवल एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाएगा और यदि वह दोबारा तय की गई तारीख और समय में परीक्षा में शामिल नहीं होता है, तो उसे परीक्षा में असफल मान जाएगा. खास बात है कि अभ्यर्थियों को यह प्रत्यावेदन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए पूर्व से निर्धारित की गई अंतिम तारीख तक देना होगा. अंतिम तिथि के बाद दिया गया कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में चयन समिति का निर्णय ही अंतिम होगा. चालान दक्षता परीक्षा के संबंध में बोर्ड में भेजे किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन भर्ती परीक्षाओं में 40 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए एजेंसियों के ईओआई की प्रक्रिया 25 सितंबर को पूरी होने के बाद अक्टूबर-नवंबर तक अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर भी युवा आवेदन करने का इंतजार कर रहे हैं. एजेंसी की ईओआई प्रक्रिया पूरी होते ही भर्ती परीक्षा की तिथि सहित अन्य अहम बातें स्पष्ट हो जाएंगी. इसकी अंतिम तारीख 25 सितंबर है. इसके बाद अधिसूचना जारी होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जानकारी मिलेगी.