UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके जरिए 55 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में ये अब तक सबसे बड़ी भर्ती होगी. इस बीच UPPRPB ने विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रोन्नति सहायक उप निरीक्षक पद पर भर्ती परीक्षा की कवायद शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) लखनऊ ने क्लास फोर्थ कर्मचारियों की प्रोन्नति सहायक उप निरीक्षक (मिनिस्टीरियल) पद पर भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है. UPPRPB की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कर्मचारियों की प्रोन्नति एएसआई के पद पर होनी है. ऐसे में इच्छुक एजेंसियों से निवेद यानी ईओई आमंत्रित की गई है.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक इस ईओआइई में वही एजेंसी आवेदन कर सकती है, जो पिछले पांच साल से भारत में अपनी सेवाएं दे रही हो. इसके साथ ही एजेंसी को परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के बाद की एक्टिविटीज करानी होगी. वहीं परीक्षा को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से कराने और उनकी मेरिट लिस्ट तैयार करने का भी जिम्मा होगा.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक इसके अलावा एजेंसी को कई अन्य जिम्मेदारी भी निभानी होगी. इनमें परीक्षा और चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक वेबसाइट और डाटा एंटीग्रेशन तैयार किया जाना होगा. इसके साथ एप्लीकेशन प्रक्रिया और उसका डाटा बेस तैयार करने की जिम्मेदारी भी एजेंसी की होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र अलॉट करना और उनकी हाजिरी लेने की व्यवस्था के साथ ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड से जुड़ी हेल्प डेस्क बनाने की जिम्मेदारी भी एजेंसी की होगी.
ये हेल्प डेस्क भर्ती प्रक्रिया के लिए बेहद अहम होगी, क्योंकि अभ्यर्थी इसके जरिए अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे. इसके साथ ही यूपी पुलिस की ओर से कहा गया है कि कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए होने वाली परीक्षा में कुल डेढ़ सौ अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. हालांकि प्रोन्नति परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने के वक्त इस संख्या में इजाफा और कमी दर्ज की जा सकती है.
इस बीच संभावना जताई जा रही है कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने में और देरी हो सकती है. ये नोटिफिकेशन जुलाई में जारी होना था. लेकिन, एजेंसी की चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पर निर्णय किया जाना बाकी है. UPPRPB ने दोनों ही परीक्षाओं के आयोजन के लिए एजेंसी के चयन के लिए जो टेंडर जारी किया था, उसकी तारीख 25 अगस्त को समाप्त हो चुकी है.
इस तरह अभी एजेंसी के नाम पर मुहर लगना बाकी है. इसके बाद ही भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस नोटिफिकेशन में आवेदन की तारीख, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड, परीक्षण पैटर्न, चयन प्रक्रिया आदि शामिल होंगे. इसके जारी होने के बाद यूपीपीआरपीबी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू करेगा.
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती को लेकर जब भी नोटिफिकेशन जारी होता है, उसकी आधिकारिक जानकारी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होती है. इसलिए किसी भी सूचना की पुष्टि के लिए अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर जरूर कन्फर्म करें.
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में 1.54 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है. इसके अलावा 2,492 मृतक आश्रितों को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई है. प्रदेश में 1.29 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों को समयबद्ध प्रोन्नति भी देने का काम किया गया है. इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 62,400 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के जरिए कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. बीते दिनों 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 500 से अधिक कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जानी है. इसके तहत खिलाड़ी कोटे से नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं.
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पदों के लिए आयु सीमा पर जरूर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह कैटेगरी के आधार पर अलग अलग होती है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा में संशोधन किया गया है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा कम है. अनारक्षित श्रेणी में पुरुषों के लिए आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच निर्धारित है, जबकि महिलाओं के लिए यह 18 से 25 साल के बीच निर्धारित है. ओबीसी, एससी, एसटी (पुरुष) आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल है, जबकि उसी कैटेगरी में महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 से 31 साल है.