UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों को और इंतजार करना होगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) पूर्व में घोषित विभिन्न पदों पर चयन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने में जुटा है. इसके अन्तर्गत लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा और अन्य प्रक्रिया को पूरा करते हुए रिजटल घोषित किया जा रहा है. जबकि प्रदेश में 52699 कॉन्स्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर और 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन अभी भी एजेंसी का चयन स्तर पर लटका है. इस वजह से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, अब माना जा रहा है कि अगले वर्ष जनवरी से पहले नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा. कॉन्स्टेबल भर्ती में करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है. वहीं दारोगा भर्ती परीक्षा में 12 से 15 लाख उम्मीदवारों के बैठने की संभावना है. इस बीच पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर और कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में जनवरी 2024 माह के अंतिम सप्ताह में कराई जाएगी. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जानकारी उपलब्ध होगी. बोर्ड के मुताबिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर सही वक्त पर अपलोड कर दिए जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थी प्रवेश पत्र से लेकर अन्य ताजा अपडेट के लिए समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
Also Read: UP Police Bharti: कॉन्स्टेबल-दारोगा भर्ती का प्रवेशपत्र ऐसे करें डाउनलोड, जानें किस विभाग में कितनी मिली नौकरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक इस भर्ती के लिए मार्च 2022 माह में आवेदन मांगे गए थे. तीनों तरह की भर्तियों से कुल 2430 पद भरे जाएंगे. बोर्ड के मुताबिक रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1374 और प्रधान परिचालक-प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक) के 936 और कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर भर्ती की जा रही है.
असिस्टेंट व हेड ऑपरेटर
परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कर्मशाला कर्मचारी का चयन
400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. सामान्य हिन्दी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा-तार्किक परीक्षा से 100-100 अंक के प्रश्न आएंगे. परीक्षा ढाई घंटे की होगी.
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में शामिल होना होगा. पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी. महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ लगानी होगी.
मेरिट
पीईटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट जारी होगी.
-
कॉन्स्टेबल- 52,699
-
दरोगा- 2469
-
रेडियो ऑपरेटर 2430
-
लिपिक संवर्ग 545
-
कंप्यूटर ऑपरेटर 872
-
कंप्यूटर प्रोग्रामर 55
-
जेल वार्डर 2833
-
कुशल खिलाड़ी 521
कुल पद – 62424