UP Police Bharti 2023: आठ जिलों में होगा फिजिकल टेस्ट, दो लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, जानें कैसे करना होगा आवेदन
UP Police Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कहा है कि इच्छुक एजेंसी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकती हैं. एजेंसियों को बोर्ड की ईमेल पर आवेदन करना होगा. इसके साथ ही हार्ड कॉपी बोर्ड के लखनऊ स्थित कार्यालय में 16 अक्टूबर तक भेजनी होगी.
UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इसे लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. वहीं अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न कराए जाने के संबंध में अब एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी गई हैं. इच्छुक एजेंसियां इसके लिए 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती हैं. टेंडर के मुताबिक पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट के लिए करीब 20 हजार से लेकर 2 लाख तक अभ्यर्थी होंगे. फिजिकल टेस्ट में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों को कई डिटेल्स भी देनी होगी.
UP Police Bharti 2023: यहां करना होगा आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कहा है कि इच्छुक एजेंसी इस संबंध में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जानकारी हासिल कर सकती हैं. एजेंसियों को बोर्ड की ईमेल sampark@uppbpb.gov.in पर आवेदन करना होगा. इसके साथ ही हार्ड कॉपी भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के लखनऊ स्थित कार्यालय में 16 अक्टूबर तक भेजनी होगी.
Also Read: प्रियंका गांधी फूलपुर से होंगी I-N-D-I-A गठबंधन की उम्मीदवार! यूपी में 60 से अधिक सीटों पर सपा का दावा
UP Police Bharti 2023: चरणवार तरीके से भर्ती प्रक्रिया पर चल रहा काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रदेश में 52699 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती को लेकर निर्देश जारी किया गया था. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था. इसके बाद भर्ती की विभिन्न प्रक्रियाओं को चरणवार पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट को लेकर अब ईओआई निविदाएं मांगी जा रही हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से सब इंस्पेक्टर के 2469, जेल वार्डर के 2833 और कॉन्स्टेबल के 52699 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
UP Police Bharti 2023: इन जिलों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
बताया जा रहा है कि फिजिकल परीक्षा प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में आयोजित की जाएगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही कि जल्द ही पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आगामी दिसंबर तक पूरी कर ली जाए. इसकी आधिकारिक जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी.
UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर जानें डिटेल
इस बीच यूपी पुलिस भर्ती 2023 में आयु सीमा में छूट के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में 22 नवंबर को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक याचिका के आधार पर यूपी पुलिस में 55699 पदों को लेकर दायर याचिका पर सरकार से जबाव मांगा है. दायर याचिका में कहा गया है कि यूपी में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सामान्य कैटेगरी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष है. इसके अलावा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए सरकार के नियमानुसार छूट भी लागू है.
UP Police Bharti 2023: 2018 में हुई थी कॉन्स्टेबल भर्ती
इससे पहले वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती की अंतिम भर्ती हुई थी. अब पांच सालों के अंतराल में वर्ष 2023 में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 55699 पदों पर बहाली होनी है. इस बहाली में कई ऐसे युवा भी हैं, जो आयु सीमा की वजह से इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याचिकाकर्ता के वकील के अनुसार बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में मनीष कुमार बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के वाद पर तत्कालीन होम सेक्रेटरी ने वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती पर हलफनामा दिया था. वर्ष 2018 के बाद से अभी तक कोई भी भर्तियां नहीं आई है. अब इस मामले में 22 नवंबर को होने वाली सुनवाई का इंतजार है.