UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर युवा आवेदन करने का इंतजार कर रहे हैं. एजेंसी की ईओआई प्रक्रिया पूरी होते ही भर्ती परीक्षा की तिथि सहित अन्य अहम बातें स्पष्ट हो जाएंगी. ऐसे में परीक्षा विशेषज्ञ इस दौरान अभ्यर्थियों को सही तरीके से तैयारी करने की सलाह दे रहे हैं, जिससे यूपी पुलिस में उनकी नौकरी का उनका सपना पूरा हो सके.
यूपी पुलिस की इस बहुप्रतिक्षित भर्ती परीक्षाओं में 40 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. परीक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहली शर्त है कि सही किताबों का चयन. दरअसल ये ऐसी किताबें है जो आपकी तैयारी में काफी मदद करेंगी. आज ये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और खासकर यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए जरूर से जरूर पढ़ी जाने वाली पुस्तकें बन गई हैं.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में चार सेक्शन होंगे. परीक्षा के प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी और प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक (एक चौथाई) नकारात्मक रूप में काटा जाएगा. परीक्षा की समयावधि दो घंटे होगी. प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल तक का होगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड कंप्यूटर आधारित होगी. प्रश्न द्विभाषी यानी की हिंदी और अंग्रेजी में होंगे.
-
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) से 38 सवाल 76 नंबर के होंगे.
-
सामान्य हिन्दी (General Hindi) से 37 सवाल 74 नंबर के होंगे.
-
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता (Numerical & Mental Ability Test) से 38 सवाल 76 नंबर के होंगे.
-
मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning) से 37 सवाल 74 नंबर के होंगे.
Also Read: UP Weather Update: यूपी से फिलहाल विदा नहीं होगा मानसून, बारिश-बदली का जारी रहेगा मौसम, जानें अपने शहर का हाल
सामान्य ज्ञान (General knowlegde-General science): किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान का होना बेहद जरूरी है. किताबों के अलावा अधिक से अधिक सामान्य ज्ञान हासिल करने के लिए आपको दैनिक तौर पर अपनी मातृभाषा वाले अखबार को पढ़ना चाहिए. आपको अंग्रेजी अखबार भी पढ़ना चाहिए. इसके अलावा आपको समाचार चैनल को भी देखना चाहिए. अगर आप इस परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान की किताबों की तलाश में हैं, तो नीचे दी गई कुछ पुस्तकों को देख सकते हैं.
-
ल्यूसेंट का सामान्य ज्ञान- डॉ. बिनय कर्ण और मानवेंद्र मुकुल.
-
एक रेखीय दृष्टिकोण सामान्य ज्ञान- किरण विशेषज्ञ.
-
संक्षिप्त जनरल नॉलेज मैनुअल- पियर्सन.
-
यूपी जीके-घटनाचक्र या परीक्षा वाणी.
हिंदी एक विशाल विषय है. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा में उम्मीदवारों से व्याकरण और भाषा से संबंधित स्किल को टेस्ट किया जाता है. इसमें सबसे अच्छा स्कोरिंग वाला सेक्शन माना जाता है. इस परीक्षा के संबंधित कुछ हिंदी के किताबों को देख सकता है, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है.
-
वस्तुनिष्ठ सामान्य हिंदी – एस.पी. बख्शी.
-
ल्यूसेंट की सामान्य हिंदी – संजीव कुमार.
-
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भारती परीक्षा – विद्या संपादकीय बोर्ड.
मैथ्स काफी चुनौतीपूर्ण और समय लेने वाला विषय होता है. इसलिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए मैथ्स की उपयोगी किताबों का चयन बहुत जरूरी माना जाता है. इन किताबों के जरिए अभ्यास करके परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. इस परीक्षा में मैथ्य से 19 प्रश्न आयेंगे और इसी पाठ्यक्रम से इतने ही प्रश्न रीजनिंग (Reasoning) के रहेंगे.
-
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – आर.एस. अग्रवाल
-
न्यूमेरिकल एबिलिटी 18 डेज वाउंडर – एस चंद
-
मैजिक बुक ऑफ क्विक बुक – एम टायरा, के कुन्दन
सरकारी नौकरी की परीक्षा में सबसे चुनौतीपूर्ण प्रश्न रीजनिंग के होते हैं. इस विषय के प्रश्नों की तैयारी आमतौर पर सभी अभ्यर्थियों को अपने आप ही करनी होती हैं. इन्हें हल करने की ट्रिक अगर आपको आती है तो इस विषय में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में रीजिनिंग से सबसे ज्यादा प्रश्न आयेंगे. रीजिनिंग से 37 और मैथ्स के पाठ्यक्रम से 19 प्रश्न रीजीनिंग के रहेंगे. इस तरह कुल 56 प्रश्न रीजिनिंग से आयेंगे. यानी सबसे ज्यादा रीजिनिंग के होंगे. नीचे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुछ रीजनिंग की किताबों को देख सकते हैं.
-
मौखिक और गैर-मौखिक तर्क के लिए एक आधुनिक दृष्टिकोण – आरएस अग्रवाल
-
ल्यूसेंट रीजनिंग – अरिहंत प्रकाशन
सामान्य ज्ञान (General Knowledge): सामान्य ज्ञान (General Knowledge): भारतीय इतिहास (Indian History), भारतीय संस्कृति (Indian Culture), सामान्य विज्ञान, General Science), भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध (Relations between India and its neighbouring countries), आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद (Internal security and terrorism), भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy), वस्तु एवं सेवा कर (Goods and services Tax), उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रथाएं (Education, culture and social practices of Uttar Pradesh state), भारतीय कृषि (Indian Agriculture), भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध (Relations between India and its neighbouring countries), भारतीय संविधान (Indian Constitution), उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस और सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था (Revenue, police and general administrative arrangements in Uttar Pradesh), राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के समकालीन विषय (Contemporary subjects of national and international importance), राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन (National and international organizations), जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण (Population, Environment and Urbanization), प्रदर्शन और उसका प्रभाव (Demonstrations and its impact), मानवाधिकार (Human rights), विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव (Demonetization and its impact), सोशल मीडिया कम्युनिकेशन (Social Media Communication), देश-राजधानियां-मुद्राएं (Countries, Capitals, Currencies), किताबें और उसके लेखक (Books and its author), महत्वपूर्ण दिन (Important days), खोजें (Discoveries), पुरस्कार और सम्मान (Awards and honours), भारतीय और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन (Indian and World Geography & Natural Resources), व्यापार एवं वाणिज्य (Trade and Commerce), साइबर अपराध (Cyber crime).
सामान्य हिंदी (General Hindi): हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनामख, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार, अपठित बोध, प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, हिन्दी भाषा में पुरस्कार
संख्यात्मक क्षमता-गणित (Numerical Ability) : संख्या प्रणाली (Number System), सरलीकरण (Simplification), दशमलव अंश (Decimal & Fraction), एचसीएफ एलसीएम (HCF LCM), अनुपात और अनुपात (Ratio & Proportion), प्रतिशत (Percentage), लाभ हानि (Profit & Loss), छूट (Discount), साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest), साझेदारी (Partnership), कार्य समय (Time & Work), दूरी (Distance), टेबल और ग्राफ का उपयोग (Use of Table & Graph), क्षेत्रमिति (Mensuration).
मानसिक क्षमता (Mental Ability) : तार्किक आरेख, शब्द और वर्णमाला, प्रतीक- संबंध विवेचन, डेटा की तार्किक व्याख्या, सामान्य ज्ञान परीक्षण, धारणा परीक्षण, समानता, दिशा बोध.
मानसिक अभिरुचि (Mental Aptitude) : जनहित कानून एवं शांति व्यवस्था, कानून का शासन, व्यावसायिक सूचना, पुलिस प्रणाली, साम्प्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, अनुकूलन की क्षमता, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था.
आईक्यू (IQ) : दिशा का ज्ञान, रक्त सम्बन्ध, वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, सम्बन्ध व आंशिक समानता, अधूरी श्रृंखला पूर्ण करें, संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि, समय–क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट परीक्षण.
रीजनिंग (Reasoning) : वर्गीकरण, श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, समस्या को सुलझाना, शब्द निर्माण, वर्णमाला परीक्षण, भिन्नता, खाली स्थान भरें, समानता, विभेदन क्षमता, अवधारणा, पर्यवेक्षण, शब्द और आकृति वर्गीकरण रक्त सम्बन्ध.
परीक्षा की तैयारी के दौरान रिवीजन करना बहुत जरूरी है. रिवीजन नहीं करने से आप महत्वपूर्ण अवधारणाओं और तथ्यों को भूल सकते हैं, इससे सटीक उत्तर देने की क्षमता प्रभावित होगी. रिवीजन करने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट से अभ्यास करें. टाइमर लगाकर सैंपल पेपर हल करें, इससे परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में मदद मिलेगी. परीक्षा का डर खत्म करने के लिए भी अभ्यास जरूरी है.
यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए नियमित व्यायाम, योग और ध्यान का पालन करें. यह आपकी शारीरिक ताकत और स्थामिति को बढ़ाएगा जो भर्ती प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण होती है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ((UPPRB) की ओर से कुल 62,424 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इनमें 2469 पद सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस एवं समकक्ष के हैं. वहीं 52699 पद कॉन्स्टेबल, 2430 रेडियो संवर्ग, 545 लिपिक संवर्ग, 927 कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल हैं. इसके अलावा जेल वार्डर के 2,833 एवं आरक्षी नागरिक पुलिस के 521 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित है. भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए अच्छा अवसर है जो यूपी के पुलिस महकमे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं.