16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police Bharti 2024 : पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 60 हजार पदों के लिए आए 50 लाख आवेदन, एक पद पर 83 दावेदार

यूपी पुलिस कांस्टेबल के एक पद के लिए करीब 83 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वालों में करीब 35 लाख पुरुष व 15 लाख महिलाएं हैं. इस भर्ती के बाद यूपी पुलिस सबसे ज्यादा महिला कर्मियों वाला पुलिस बल बन जाएगा. महिला कांस्टेबल के एक पद के लिए 125 दावेदार हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में 60,244 पदों पर हो रही सीधी भर्ती के लिए 17 जनवरी तक रिकॉर्ड 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वालों में 15 लाख महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं. इसके साथ ही सबसे बड़ी संख्या में होने वाली सिपाही भर्ती में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या ने भी इतिहास रच दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 24,102, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 1204 पद आरक्षित रखे गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात 12.00 बजे कांस्टेबल भर्ती के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को लॉक कर दिया गया. अब 20 जनवरी तक शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन किया जा सकता है. विंडो लॉक करते वक्त 50,14,924 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे.बोर्ड ने इस भर्ती में करीब 32 लाख आवेदन की संभावना जताई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में 18 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए 6500 से अधिक केंद्र बनाने की तैयारी की गई थी. अब 50 लाख से अधिक आवेदन के बाद दो से तीन पालियों में परीक्षा की योजना बनाई जा रही है.

Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन संशोधन की डेट बढ़ी, अब 20 जनवरी तक कर सकेंगे सुधार
यूपी पुलिस कांस्टेबल के एक पद पर 83 दावेदार

बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के एक पद के लिए करीब 83 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वालों में करीब 35 लाख पुरुष व 15 लाख महिलाएं हैं. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने पुलिस का हिस्सा बनने के लिए आवेदन किया है. इस भर्ती के बाद यूपी पुलिस सबसे ज्यादा महिला कर्मियों वाला पुलिस बल बन जाएगा. महिला कांस्टेबल के एक पद के लिए 125 दावेदार हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा बनेगा चुनौती

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 50 लाख आवेदन आने के बाद आगामी 18 फरवरी को लिखित परीक्षा कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. दरअसल, तमाम अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों में जाएंगे. इस दौरान परिवहन से लेकर यातायात तक के पुख्ता इंतजाम करने होंगे. वहीं परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था में भी बड़े बदलाव करने होंगे. बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का सारा ध्यान अब परीक्षा कराने पर केंद्रित हो गया है.

भर्ती बोर्ड ने करीब 31 लाख आवेदन आने की संभावना के दृष्टिगत परीक्षा की तैयारियां की थी. इसके लिए प्रदेश में करीब 6500 परीक्षा केंद्र बनाने की कवायद की जा रही थी. बोर्ड द्वारा जोन में 4844 तो कमिश्नरेट में 1640 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे. सबसे ज्यादा 832 परीक्षा केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं. अब इन केंद्रों में दो से तीन पाली में परीक्षा आयोजित करने पर गहन मंथन हो रहा है क्योंकि सभी 50 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा एक-साथ कराना मुमकिन नहीं है. भर्ती बोर्ड इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने के दृष्टिगत रेलवे और रोडवेज से भी अतिरिक्त इंतजाम करने का अनुरोध करने की तैयारी में है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे

भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा की व्यवस्था की गई है. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. गलत उत्तर देने पर 0.5 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

Also Read: UP Police Vacancy 2024: यूपी पुलिस में निकली भर्ती, सैलरी एक लाख से अधिक
यूपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा में सॉल्वर गैंग पर रहेगी पैनी नजर

भर्ती बोर्ड परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले सॉल्वर गैंग पर भी पैनी नजर रखेगा. इसके लिए एसटीएफ और जिलों की पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही चिन्हित सॉल्वर गैंग और नकल माफिया गिरोह पर भी परीक्षा से पहले सख्ती बरतते हुए अंकुश लगाया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा के दौरान संदिग्धों की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा भी लिया जाएगा. इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से नकल रोकने का पुख्ता बंदोबस्त भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें