29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊः तुम्हारी चिंता हम पुलिसवालों को है…इसलिए बाइक सीज होगी…UP Police ने स्टंटबाज को पकड़ा, वीडियो वायरल

लखनऊः उत्तर प्रदेश में स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच लखनऊ में पुलिस ने एक स्टंटबाजों को दबोच लिया है. साथ ही पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में स्टंटबाजों के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच लखनऊ में 1090 चौराहे पर पुलिस ने एक स्टंटबाज को दबोच लिया है. साथ ही पुलिस ने चेकिंग में स्टंटबाज मॉडल यूट्यूबर ब्लॉगर की गाड़ी भी सीज कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार युवक तेज़ रफ़्तार बाइक चलाकर इंस्टाग्राम रील बनाता है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस युवक को समझाते हुए उसके गाड़ी को सीज करते हुए नजर आ रहे हैं.

यूपी पुलिस ने स्टंटबाज को पकड़ा

दरअसल लखनऊ में गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने स्टंटबाजी करने वाले को एक युवक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने उसे समझाया भी. इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि आपकी चिंता हमें बहुत है इसलिए अब आपको ये गाड़ी चलाने नहीं देंगे, इसे सीज किया जाएगा. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का है मामला

लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार स्टंटबाजी करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है. युवक सड़क पर स्टंटबाजी ही कर रहा था कि उसे पुलिस ने पकड़ लिया. साथ ही उसे अच्छे से समझाया बल्कि बाइक भी सीज कर दिया.

Also Read: लखनऊः खत्म हुआ दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह का 22 साल पुराना रिश्ता, फैमिली कोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी
आपकी गाड़ी सीज की जा रही

वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार स्टंटबाज युवक से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ना तो आपकी बाइक पर आगे पीछे नंबर है. और दूसरी चीज यह जो स्टंट कर रहे हो. वीडियो भी तुम्हारे फोन में मिले हैं. इसका क्या मतलब है तुम्हारी चिंता तुम्हारे मां-बाप को नहीं है. लेकिन तुम्हारी चिंता हम पुलिस वालों को है. हम चाहेंगे कि तुम सुरक्षित रहो. आपके मदर फादर को आपकी चिंता तो नहीं है.. ना यह क्लियर है. ऐसे ही गाड़ी में आप कहीं लड़ जाओगे. अब यह गाड़ी आपके पास नहीं रहेगी. सीज होगी. बेटा हमें तुम्हारी चिंता बहुत है. आपको कुछ ना होने पाए. आप ऐसे स्टंट कर रहे हो गाड़ी की एक पहिया उठाकर के चला रहे हो. लड़ जाओगे और कुछ हो जाएगा.. तो कौन जिम्मेदार होगा. मां-बाप रोएंगे ना.. मैं यह नहीं चाहता हूं कि आपके मां-बाप ना रोए.. इसलिए आपकी गाड़ी सीज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें