UP Police Constable Bharti: कांस्टेबल भर्ती के लिए होगा तगड़ा कॉम्पटीशन, पहले ही दिन आए इतने लाख आवेदन

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन लिंक जारी करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गया है. पहले दिन करीब दो लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं एक लाख सत्रह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भी भर दिया है.

By Sandeep kumar | December 30, 2023 9:22 AM

UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन लिंक जारी करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू हो गया है. प्रदेश में काफी सालों बाद निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए पहले ही दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों (Candidates) ने आवेदन किया है. इससे पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 में आयोजित की गई थी. सालों के इंतजार के बाद आई भर्ती के लिए अभ्यर्थी भी अच्छा खासा उत्साह में दिख रहे हैं. अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन (Online) आवेदन (Application) करना होगा. इसके लिए पहले ओटीआर (OTR) यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) पूरा करना होगा, इसके बाद भर्ती का फॉर्म भरना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए पहले दिन करीब 2 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 1.17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भी भर दिया है. आवेदन की लिंक 27 दिसंबर को लगभग रात 10.00 बजे एक्टिव हुई थी. आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट्स में अंदाजा लगाया जा रहा है कि तकरीबन 30 से 32 लाख लोग भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: UP Police Constable Bharti: लिखित परीक्षा की तारीख में हो सकता है बदलाव, भर्ती बोर्ड ने मांगी ये अहम जानकारी
आयु सीमा में छूट से बढ़ा अभ्यर्थियों की संख्या

बता दें कि इससे पहले भर्ती के लिए करीब 25 लाख फॉर्म आने की उम्मीद थी. लेकिन हाल ही में यूपी सरकार ने अभ्यर्थियों की एक अहम मांग को मानते हुए आयु सीमा में 3 साल की छूट देने की घोषणा की थी. इसके बाद अब निश्चित ही कुल आवेदकों की संख्या में भी इजाफा होगा. ध्यान दें कि उम्मीदवारों को 16 जनवरी या उससे पहले तक अपना आवेदन सबमिट करना होगा. वहीं 18 जनवरी तक उसमें संशोधन किया जा सकेगा. आवेदन में अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 044-47749010 पर संपर्क कर सकते हैं.

11 फरवरी को परीक्षा आयोजित करने का है कार्यक्रम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि पुलिस कॉन्स्टेबल के लगभग 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए 11 फरवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ एक पाली में ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया गया है. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के आधार पर जनपदों में चयनित परीक्षा केदों की सूची संलग्न करते हुए उसमें अंकित परीक्षा केंद्रों में एग्जाम कराने के संबंध में उनकी सहमति और विवरण निर्धारित प्रारूप में 28 दिसंबर तक बोर्ड को उपलब्ध कराई जाने को कहा गया था.

Also Read: UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस में 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
11 और 18 फरवरी को लेकर परीक्षा केंद्रों की मांगी जानकारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा की ओर से जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वहीं अब पूर्व में भेजे गए परीक्षा केंद्रों की 18 फरवरी 2024 को भी उपलब्धता और उनकी सहमति की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर 31 दिसंबर तक बोर्ड को उपलब्ध करा दी जाए. इसके साथ ही विवरण भेजते समय यह स्पष्ट तौर पर बताया जाए कि कौन सा केंद्र दोनों तिथियों यानी 11 फरवरी और 18 फरवरी के लिए परीक्षा कराने के मद्देनजर उपलब्ध और सहमत है. वहीं कौन सा परीक्षा केंद्र केवल 11 फरवरी और कौन केवल 18 फरवरी के लिए उपलब्ध है.

31 दिसंबर के बाद परीक्षा को लेकर होगा अंतिम निर्णय

ऐसे में संभावना जताई जा रही कि 31 दिसंबर तक सभी जनपदों से परीक्षा केंद्रों की पूरी जानकारी सूची में उपलब्ध कराए जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस संबंध में निर्णय कर सकता है. एक साथ दो बड़ी परीक्षाएं संपन्न कराया जाना बड़ी चुनौती है. इसके लिए कानून व्यवस्था बनाये रखना भी बेहद जरूरी है. दो परीक्षाएं एक तारीख में संभव नहीं होने की स्थिति में परीक्षा केंद्रों की स्थिति देखते हुए 18 फरवरी की तारीख पर मुहर लग सकती है. या फिर बोर्ड कोई अन्य निर्णय कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version