25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन संशोधन की डेट बढ़ी, अब 20 जनवरी तक कर सकेंगे सुधार

यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) के अनुसार अधिक सूचना के लिए uppbpb.gov.in पर लॉगइन किया जा सकता है.

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Bharti) के अभ्यर्थी अब आवेदन में 20 जनवरी को संशोधन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी थी. इसके बाद आवेदन में सुधार के लिए 17 व 18 जनवरी का समय तय किया गया था. अब आवेदन में सुधार, शुल्क समायोजन और डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने के समय को 02 दिन बढ़ा दिया गया है. यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) के अनुसार अधिक सूचना के लिए http://uppbpb.gov.in पर लॉगइन किया जा सकता है. यह भी कहा गया है कि संशोधन अभ्यर्थी स्वयं करें. ईमेल अथवा पत्र या अन्य किसी माध्यम से संशोधन स्वीकार्य नहीं है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में शीतलहर जारी, कई जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, लखनऊ में 18 जनवरी तक स्कूल बंद
फर्जीवाड़े से बचने की सलाह

यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) ने परीक्षा को शुचिता पूर्ण तरीके से कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड के अनुसार आगामी भर्ती परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए बोर्ड कटिबद्ध है. इस कार्य में आपका सहयोग भी अपेक्षित है. प्रक्रिया को हानि पहुंचाने संबंधी किसी भी प्रयास की जानकारी satarkta.policeboard@gmail.com पर साझा करें. प्रक्रिया को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें. बोर्ड ने अभ्यर्थियों सलाह दी है कि भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार के कूटरचित प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों का प्रयोग न करें. चयन के दौरान या बाद में सभी अभिलेखों की पुष्टि कराई जाएगी एवं फर्जी अभिलेख पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सामान्य स्कैन प्रमाण पत्र भी स्वीकार, डिजिलॉकर अनिवार्य नहीं

यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) के अनुसार डिजिलॉकर विंडो उन लोगों के लिए है, जिन्होंने इस सुविधा के एकीकरण से पहले स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड किए थे. डिजिलॉकर के माध्यम से प्रमाण पत्रों को अपलोड करना प्राथमिकता है, लेकिन अनिवार्य नहीं है. सामान्य स्कैन प्रमाण पत्र भी अपलोड भी स्वीकार किए जाएंगे. इसे रिजेक्ट नहीं कि जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें