यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! जून में आएगा नोटिफिकेशन, जानें भर्ती प्रक्रिया के बारे में

यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 345 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जून माह में भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे.

By Sandeep kumar | May 12, 2023 2:13 PM

Lucknow : यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 345 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जून माह में भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे. उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजीपी राजकुमार विश्‍वकर्मा ने बताया कि नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 318 और विशेष सुरक्षा बल में कांस्टबेल के 27 पदों को मिला कर कुल 345 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन बोर्ड को प्राप्त हो गया है.

खेल कोटे में कांस्टेबल के 234 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है. इनमें 10 पुरुष खेल विधाओं और नौ महिला खेल विधाओं के सापेक्ष कुशल खिलाड़ी शामिल हैं.

174 डेंटल सर्जन की होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में जल्द 174 डेंटल सर्जन की भर्ती होगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए अधियाचन पर उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने अभ्यर्थियों की आयु सहित अन्य अर्हताएं तय कर दी हैं. आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए. यूपी पुलिस 37000 कांस्टेबल भर्ती पर अपडेट का इंतजार प्रदेश के लाखों युवाओं को यूपी पुलिस में 37000 कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है.

एक साल पहले 7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकलने की सूचना जारी की गई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे लाखों युवा इसके नोटिफिकेशन निकलने के और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार है.

अभ्यर्थियों को इन दस्‍तावेजों की पड़ेगी जरूरत

जानकारी के मुताबिक, कुशल खिलाड़ी कोटे के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. इसके लिए अभ्ययर्थियों को नया पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर, समकक्ष प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट जमा करना होगा. आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. वहीं, कुशल खिलाड़ियों की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version