यूपी पुलिस ने मुंबई में डॉन अबु सलेम के भतीजे आरिफ को धर दबोचा, लंबे समय से थी तलाश, लाया जा रहा आजमगढ़
यूपी पुलिस लंबे समय से फरार अपराधियों की तलाश में प्रदेश के बाहर भी दबिश दे रही है. इस दौरान उसे मुंबई से डॉन अबु सलेम के भतीजे आरिफ को पकड़ने में कामयाबी मिली है. आरिफ लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. उसके खिलाफ यूपी में एफआईआर दर्ज है. पुलिस उसे यहां लाकर कई मामलों में पूछताछ करेगी.
Lucknow: यूपी पुलिस (UP Police) ने मुंबई (Mumbai) में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यूपी पुलिस ने डॉन अबु सलेम (Abu Salem) के भतीजे आरिफ (Arif) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरिफ की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. इस बीच टीम को उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने दबिश देकर आरिफ को बांद्रा हिल रोड के पास धर दबोचा.
यूपी पुलिस उसे लेकर यूपी रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि मो. आरिफ को मुम्बई से पकड़ कर एसओजी टीम आजमगढ़ ला रही है. यहां दर्ज कई मामलों में वह वांछित है. इनमें फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल कर जमीन कब्जाना, रंगदारी मांगना प्रमुख है. आरिफ अपराधी अबु सलेम के भाई अब्दुल हाकिम का बेटा है.
यूपी पुलिस ने मुंबई में डॉन अबु सलेम के भतीजे आरिफ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरिफ की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. टीम को उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने आरिफ को बांद्रा हिल रोड के पास धर दबोचा.#AbuSalemNephewArifDetained pic.twitter.com/CC0VVq2t1L
— sanjay singh (@sanjay_media) May 26, 2023
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस को अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आरिफ मुंबई में छिपकर रह रहा है. इसके बाद यूपी पुलिस ने इस बात की सूचना मुंबई पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं आरिफ को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई. इसके बाद मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को आरिफ के संबंध में और जानकारी मुहैया कराई. इस बीच आरिफ की लोकेशन बांद्रा के एक होटल के नजदीक मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस टीम को वहां पर आरिफ सड़क पर दिखाई दिया. आरिफ को पुलिस की भनक नहीं लगे, इसके लिए टीम सादे कपड़ों में वहां गई थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक पान की दुकान के आगे आरिफ खड़ा हुआ है. वहां पर पहले से कुछ और लोग मौजूद हैं. तभी सादी वर्दी में वहां पर यूपी पुलिस की टीम पहुंचती है और आरिफ को घेर लेती है.
आरिफ जब तक कुछ समझता यूपी पुलिस के जवान उसे कार में बैठा लेते हैं. आसपास के लोग ये नजारा देखकर समझ नहीं पाते हैं कि क्या हो रहा है. इससे पहले की वह प्रतिक्रिया देते, यूपी पुलिस आरिफ को लेकर रवाना हो जाती है.