यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर नोटिस जारी, इन पदों को लेकर जल्द शुरू होंगे आवेदन, जानें परीक्षा की डिटेल

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) के नियमों के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इनमें सामान्य जानकारी, सामान्य हिंदी, न्यूमेरिकल और मानसिक अभियोगिता-आईक्यू रीजनिंग योग्यता की 76-76 अंकों की कुल चार परीक्षाएं होंगी.

By Sanjay Singh | June 24, 2023 6:01 AM
an image

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर तैयारी में जुटे युवाओं को जल्द मौका मिलने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने जहां 53 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया का फैसला किया है, वहीं अब इस दिशा में अलग-अलग श्रेणी के पदों पर भर्ती को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सिविल पुलिस में कॉन्स्टेबल के 318 पदों पर खेल कोटे से भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है.

इन पदों के साथ ही उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल के 27 पदों पर भी कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती आने वाले समय में शुरू की जाएगी. इस तरह यूपी पुलिस में खेल कोटे से सिपाहियों के कुल 345 पदों पर भर्ती प्रक्रिया सबसे पहले शुरू होगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए एजेंसी के चयन के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि 16 मई 2023 को जारी निविदा सूचना के माध्यम से 6 जून 2023 तक निविदाएं आमंत्रित की गई थीं. लेकिन, सूचना के संबंध में एक भी आवेदन नहीं मिलने के कारण 16 मई को जारी टेंडर को रद्द कर दिया गया है.

Also Read: यूपी पुलिस में अब कांस्टेबल के 53 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन और लिखित परीक्षा की डिटेल

अब, फिर से नए टेंडर जारी कर योग एजेंसियों से आवेदन मांगे गए हैं. नई सूचना के अनुसार एजेंसियों को अब 12 जुलाई 2023 की दोपहर 12ः30 बजे तक अपनी निविदाएं प्रस्तुत करनी हैं. यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा प्रक्रिया पूरी करने में सक्षम एजेंसी इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकती हैं. इस संबंध में हर जानकारी यहां उपलब्ध है.

यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा की बात करें तो पुरुषों में सामान्य वर्ग के 18-22, ओबीसी में 18-28 और एससी-एसटी में 18-28 उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. जबकि महिलाओं में सामान्य वर्ग के लिए 18-25, ओबीसी के लिए 18-31 और एसटी के लिए 18-31 उम्र की सीमा है. आरक्षित जाति में ओबीसी, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष का आरक्षण भी दिया जाएगा.

Exit mobile version