20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक का एक और मुख्य आरोपी रवि अत्रि गिरफ्तार

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Paper Leak) 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. पेपर लीक के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. साथ ही छह माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए थे.

लखनऊ: एसएटीएफ ने यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक (UP Police Paper Leak) प्रकरण के मुख्य आरोपी को रवि अत्रि को गिरफ्तार कर लिया है. गौतमबुद्ध नगर के जेवर थाना क्षेत्र का निवासी है. रवि भी गैंग के उन लोगों में शामिल था, जिन्होंने अहमादबाद की ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों से मिलकर पेपर लीक कराया था. इन लोगों ट्रांसपोर्ट कंपनी में ही ट्रंक खोला और पेपर लीक कराया. रवि लंबे समय से फरार था.

3 अप्रैल को राजीव नयन को किया था गिरफ्तार
इससे पहले 03 अप्रैल को एसटीएफ ने UP Police Paper Leak के एक और मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया था. राजीव नयन मिश्रा प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के अमोरा का रहने वाला है. वर्तमान में वो भरत नगर जेके रोड भोपाल रहता था. एसटीएफ का कहना था कि हरियाणा की तरह ही रीवा के एक रिसॉर्ट में पेपर पढ़कर सुनाया गया था. राजीव नयन उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में वांछित था.

अब तक ये हो चुके हैं गिरफ्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. यूपी एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरी पाली का पेपर लीक कराने वाले 6 आरोपियों को मेरठ से बीते माह गिरफ्तार किया था. इससे पहले इसी गैंग के तीन सदस्यों मोनू गुर्जर, रजनीश रंजन को गिरफ्तार किया गया था. 20 फरवरी को झांसी से अमिताभ रावत को गिरफ्तार किया था. इन तीनों से पूछताछ में ही पता चला था कि एक अन्य प्रमोद पाठक नाम का युवक भी इस गैंग के साथ मिलकर पेपर लीक कराता है. इसक बाद मुखर्जी नगर से प्रमोद को भी पकड़ लिया गया था. एसटीएफ ने हरियाणा के रिसॉर्ट मालिक को भी गिरफ्तार किया है. इस रिसार्ट में ही 900 से अधिक अभ्यर्थियों को पेपर पढ़कर सुनाया गया था. जिसका वीडियो एक आरोपी के मोबाइल फोन में मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें