25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 52 हजार पदों पर नोटिफिकेशन को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब शुरू होंगे आवेदन

यूपी पुलिस भर्ती को लेकर संभावना है कि इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा करा दी जाएगी. नोटिकिफेशन जारी होने के बाद कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए युवा आवेदन कर सकेंगे. इसमें 25 लाख युवाओं के आवेदन करने की संभावना है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर तैयारी कर रहे युवा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे वह आवेदन कर सकें. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) को 52 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी है. लाखों अभ्यर्थी इसके लिए एक एक दिन गिनकर इंतजार कर रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ यूपी पुलिस में पहली बार भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

यूपी पुलिस में इस भर्ती को लेकर युवाओं के बेसब्री से इंतजार के पीछे बड़ी वजह है. दरअसल, पहले कहा गया था कि 52 हजार कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 15 जुलाई, 2023 तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इस आधार पर उम्मीद की जा रही थी कि 15 जुलाई या फिर उसके आसपास नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

अभी तक ऐसा नहीं होने पर अभ्यर्थियों का एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है. वह लगातार इस संबंध में जानकारी कर रहे हैं कि आखिर पुलिस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन कब जारी होगा, जिससे वह आवेदन कर सकें.

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

यूपी पुलिस में ये अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया होने के कारण युवाओं को इससे काफी उम्मीदे हैं. पहली बार एक साथ इतने पदों पर युवाओं को यूपी पुलिस से जुड़ने का मौका मिलेगा. माना जा रहा है कि नोटिफिकेशन जल्द जारी होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इस महीने के अंत तक या फिर अगस्त माह में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

Also Read: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 30 करोड़ पौधरोपण अभियान का शुभारंभ, हरित क्षेत्र को 15 फीसदी तक करने का लक्ष्य

माना जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा करा दी जाएगी. जल्द ही इस संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी. इससे पहले नवंबर 2022 में कांस्टेबल के 35,757 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी हुई थी. इसमें केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने ही हिस्सा लिया. एकमात्र संस्था के ही आगे आने की वजह से निविदा को निरस्त करना पड़ा. बाद में दो कंपनियों के आगे आने से यूपी पुलिस में भर्ती का रास्ता साफ होने की बात कही गई.

25 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन करने की संभावना

अनुमान के मुताबिक यूपी पुलिस की इस भर्ती में करीब 25 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों को लेकर अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया या अन्य किसी अप्रमाणिक प्लेटफॉर्म पर दी जाने वाली जानकारी पर भरोसा करने से परहेज करना चाहिए. भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दी जाएगी. अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर समय समय पर विजिट कर सही जानकारी हासिल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर जानकारी जल्द ही यहां उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों में किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति नहीं हो.

यूपी पुलिस भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया का मिलेगा लाभ

यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा की बात करें तो पुरुषों में सामान्य वर्ग के 18-22, ओबीसी में 18-28 और एससी-एसटी में 18-28 उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. जबकि महिलाओं में सामान्य वर्ग के लिए 18-25, ओबीसी के लिए 18-31 और एसटी के लिए 18-31 उम्र की सीमा है. आरक्षित जाति में ओबीसी, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष का आरक्षण भी दिया जाएगा.

सबसे पहले लिखित परीक्षा का होगा आयोजन

भर्ती बोर्ड के नियमों के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इनमें सामान्य जानकारी, सामान्य हिंदी, न्यूमेरिकल और मानसिक अभियोगिता-आईक्यू रीजनिंग योग्यता की 76-76 अंकों की कुल चार परीक्षाएं होंगी. इनमें सामान्य जानकारी और न्यूमेरिकल योग्यता की परीक्षा 38-38 अंकों और सामान्य हिंदी व मानसिक अभियोगिता-आईक्यू रीजनिंग का एग्जाम 37-37 अंकों का होगा. सभी परीक्षाएं दो घंटे की होंगी.

उम्र सीमा बढ़वाने के सरकार से मांग, भाजपा विधायक का मिला समर्थन

कॉन्स्टेबल भर्ती के पदों पर आयु सीमा बढ़वाने के लिए भी अभ्यर्थी लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख चुके हैं. इसमें उन्होंने समिति की ओर युवाओं की समस्या का जिक्र किया है. पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2018 के बाद से कॉन्स्टेबल भर्ती नहीं हुई है. इस वजह से तमाम अभ्यर्थियों की उम्र यूपी पुलिस भर्ती के मानकों से अधिक हो गई है. ओवरएज होने के कारण वह पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिहाज से अयोग्य हो गए हैं.

ऐसे में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वे उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दें. इसके पहले, भारतीय जनता पार्टी के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने भी युवाओं की इस समस्या को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने उठाया था. भाजपा विधायक का कहना है कि लंबे समय से वैकेंसी नहीं आने के कारण अभ्यर्थियों की उम्र अधिक हो चुकी है. इसलिए उन्हें भर्ती में उम्र को लेकर छूट दी जाए.

यूपी पुलिस में खिलाड़ी कोटे से 479 अभ्यर्थियों का चयन

इस बीच यूपी पुलिस में खिलाड़ी कोटे से 479 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें 304 पुरुष और 175 महिला खिलाड़ी हैं. इनमें यूपी से 371 खिलाड़ी हैं. इसके अलावा हरियाणा के 39, दिल्ली व उत्तराखंड के 13-13, मध्य प्रदेश के 12, पंजाब के 11, राजस्थान के सात के अलावा गुजरात, कर्नाटक, उड़ीसा, बिहार के 2-2 और केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और महाराष्ट्र का 1-1 खिलाड़ी शामिल है. इसमें अंतराराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं.

227 अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होने के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बीते दिनों नियुक्ति पत्र दिया. इनमें से 137 पुरुष और 90 महिलाएं हैं. इन सभी अभ्यर्थियों का चयन यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के जरिए किया गया है.

भर्ती में पुरुषों से आगे हैं महिलाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नवचयनित अभ्यर्थियों से अनुशा​सित रहकर कठिन परीश्रम करने को कहा. उन्होंने कहा कि आमतौर पर सरकारी नौकरी मिलने के बाद लोग शिथिल पड़ जाते हैं. सोचते हैं कि अब तो नौकरी मिल ही गयी है. यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि नियुक्ति में महिलाओं ने अग्रणी स्थान प्राप्त किया है. ये महिलाओं के 20 फीसद कोटे से काफी ज्यादा है.

उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्ष में खेल गतिविधियां बढ़ी हैं. प्रदेश सरकार ने खेल अवस्थापना के लिए नए प्रयास किये हैं. विद्यालय के आसपास खेल मैदान होना जरूरी किया है. हर ब्लॉक में एक मिनी स्टेडियम और हर जनपद में एक स्टेडियम हमने बनवाने के लिए निर्देश दिये हैं. ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान और शहरी क्षेत्र में पार्षद निधि से ओपन जिम निर्माण के कार्य हो रहे हैं.

अब तक 65 हजार स्पोर्ट्स किट युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को दिये जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश एकमात्र राज्य है जिसने टोक्यो ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक खिलाड़ियों प्रतिभागियों का सम्मान किया. एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी पुरस्कृत किये गये.

रिटायर्ड कोच के तौर पर खिलाड़ियों की भर्ती

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न खेलों में कोच को लेकर अहम फैसला किया है. इसके तहत 150 रिटायर्ड खिलाड़ियों को कोच बनाया जा रहा है. इनको 1.50 लाख रुपए मानदेय दिया जाएगा. इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सेवानिवृत्त हो चुके 20 खिलाड़ियों को कोच के पद पर भर्ती किया जा चुका है.

यूपी पुलिस भर्ती में राष्ट्रीय स्तर के 302 खिलाड़ी शामिल

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की चेयरमैन रेणुका मिश्रा के मुताबिक वर्तमान भर्तियों में राष्ट्रीय स्तर के 302 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 51 ने गोल्ड, 41 ने सिल्वर और 61 ने कांस्य पदक जीता है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के 13 खिलाड़ी भी चयनित हुए हैं. इनमें एक ने गोल्ड, तीन ने सिल्वर और सात ने कांस्य पदक जीता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें