UP Police में 52699 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, प्रश्न पत्र को लेकर ये जानकारी है बेहद अहम
यूपी पुलिस में अभी तक की सबसे बड़ी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. माना जा रहा है कि इसमें करीब 25 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों को लेकर अभ्यर्थी जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में 52699 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. प्रदेश में पहली बार एक साथ इतने पदों पर युवाओं को यूपी पुलिस से जुड़ने का मौका मिलेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी करने वाला है.
अभी इस संबंध में तारीख को लेकर घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि 15 जुलाई के करीब इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. ऐसे में यूपी पुलिस में भर्ती के लिए इंतजार कर रहे युवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. उनके लिए परीक्षा के पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है.
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 52699 पदों पर इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराएं जाएंगे, जबकि इसके उत्तर उन्हें ऑफलाइन मोड में कापी पर लिखने होंगे. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए यह निर्णय किया है.
ऑनलाइन प्रश्न पत्र उपलब्ध होने से पेपर लीक होने की गड़बड़ी से बचा जा सकता है. भर्ती प्रक्रिया में सिविल पुलिस के 4188, पीएसी के 8540, फायरमैन के 1007 और यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के 1341 पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता सबसे अहम है. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है. अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गयी है.
जनरल कैटेगरी के तहत आने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष, जनरल महिला के लिए 26 वर्ष तय की गयी है. इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष एवं ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग से आने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 31 वर्ष निर्धारित है.
इसके साथ ही शारीरिक योग्यता होना भी अनिवार्य है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है. पुरुष उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम एवं महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वेट 45 किलोग्राम होना आवश्यक है.
इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की माप 80 सेंटीमीटर एवं फुलाव के साथ 85 सेंटीमीटर होना चाहिए. वहीं अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा और दस्तावेज वेरिफिकेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा. इसके बाद ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.