18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police Bharti : पहली पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की एंट्री हुई शुरू, शहर में प्रशासन अलर्ट मोड पर

UP Police Bharti : लखनऊ में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 2,74,944 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को नकल माफिया व सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए सक्रिय रखा गया है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शनिवार व रविवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2,385 केंद्रों पर होगी. परीक्षा दोनों दिन सुबह 10.00 से 12.00 बजे व दोपहर 3.00 से 5.00 बजे के बीच दो पालियों में होगी. इसमें 48,17,441 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इनमें से 15,48,969 महिलाएं हैं. पहली पाली की परीक्षा के लिए एंट्री शुरू हो गई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 2,74,944 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को नकल माफिया व सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए सक्रिय रखा गया है. सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर 5 कंपनी पीएसी और 5 कंपनी पैरा मिलिट्री लगाई गई है. बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आ रहे अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए ईको गार्डन थानाक्षेत्र आलमबाग को चिन्हित किया गया है. रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ आने पर रविवार की दोपहर 2.00 बजे के बाद से स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. अभ्यर्थियों के बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. जिला स्तर पर डीएम पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में कार्य करेंगे. अपर जिलाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है. तीन परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है. उड़न दस्ते भी मुस्तैद रहेंगे.

अभ्यर्थियों को न हो परेशानी परिवहन विभाग ने कसी कमर
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षार्थियों के सुविधा के लिए चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से 100 अतिरिक्त रोडवेज बसें विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही हैं. वहीं परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों को ले जाने व वापस रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन तक लाने के लिए 103 सिटी बसों को लगाया गया है. परिवहन निगम ने चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के साथ ही बस स्टेशनों पर हेल्पडेस्क बनाई हैं. यहां से परीक्षार्थी ट्रेन, बस व सिटी बसों की जानकारियां ले सकेंगे. कैसरबाग बस डिपो के एआरएम अरविंद कुमार को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले सिटी बसें परीक्षा केंद्र वाले रूटों पर चलेंगी. वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद सिटी बसों से परीक्षार्थियों को बस अड्डे और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा.

अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल की ओर से रेलवे को भेजे गए पत्र के जवाब में उत्तर रेलवे की ओर से तैयारियों के बाबत जानकारी दी गई. रेलवे प्रशासन के अनुसार एडीआरएम शिवेंद्र शुक्ल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. जो व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखेंगे. परीक्षार्थियों की भीड़ के दबाव को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. हर दो घंटे पर रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भीड़ की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजेंगे. इसी रिपोर्ट पर दो घंटे के भीतर परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसको लेकर रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है.

बसों के लिए यहां करें फोन

आलमबाग- 8318573944, 9918382131, 7355052176
चारबाग- 6394063090, 9305752407, 9935870325
कैसरबाग- 7318218935, 8787221440, 9935361056
अवध- 8090031645, 9935734133, 3452875361

पिकिंग पॉइंट पर तैनात होंगे कर्मी
मड़ियांव- 9628564639, 8726585009
अहिमामऊ- 9455226806, 8765363337
तेलीबाग- 7521076868, 9839339030

रेलवे स्टेशनों पर भी हेल्पडेस्क
चारबाग स्टेशन पर जो हेल्पडेस्क बनाया गया है, उस पर भी कर्मचारियों की तैनाती है. समस्या होने पर परीक्षार्थी फोन नंबर- 8299474332, 7985525284, 9450280539, 9415049636, 9452014168 व 9454194373 पर कॉल कर सकते हैं. जबकि सिटी रेलवे स्टेशन के लिए 8400077207 व 6387888791 नंबरों पर जानकारी हासिल की जा सकती है. कैसरबाग बस अड्डे पर बनाए गए कंट्रोल रूम को भी कॉल कर सकते हैं. कंट्रोल रूम का नंबर-8226005808 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें