Loading election data...

यूपी पुलिस में 40 हजार पदों पर भर्ती के लिए इस महीने शुरू होंगे आवेदन, परीक्षा को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

यूपी पुलिस में करीब 40 हजार पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कुल चार लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी. वहीं दौड़ के साथ ही शारीरिक परीक्षण किया जाएगा. अंत में सफल अभ्यर्थियों को लेकर रिजल्ट घोषित किया जाएगा. भर्ती को लेकर जुलाई माह में अधिसूचना जारी हो सकती है.

By Sanjay Singh | June 19, 2023 3:00 PM

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर लंबे समय से तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है. पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) लगभग 40 हजार पदों के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके लिए जुलाई में अधिसूचना जारी हो सकती है.

यूपी पुलिस महकमे में यह सबसे बड़ी आरक्षी भर्ती होगी. इनमें रेडियो शाखा में 2430, कांस्टेबल और इसके समकक्ष 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वॉर्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी. जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

यूपी पुलिस में इस भर्ती का लेकर युवा काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जुलाई में इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन पदों पर लाखों युवाओं के आवेदन करने की संभावना है. हर पद को लेकर युवाओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

Also Read: Heat Stroke in UP: लू के कहर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हर स्तर पर हो बचाव के प्रबंध, तत्काल मिले इलाज

इस भर्ती में आयु सीमा की बात करें तो पुरुषों में सामान्य वर्ग के 18-22, ओबीसी में 18-28 और एससी-एसटी में 18-28 उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. जबकि महिलाओं में सामान्य वर्ग के लिए 18-25, ओबीसी के लिए 18-31 और एसटी के लिए 18-31 उम्र की सीमा है. आरक्षित जाति में ओबीसी, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष का आरक्षण भी दिया जाएगा.

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.

भर्ती बोर्ड के नियमों के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इनमें सामान्य जानकारी, सामान्य हिंदी, न्यूमेरिकल और मानसिक अभियोगिता-आईक्यू रीजनिंग योग्यता की 76-76 अंकों की कुल चार परीक्षाएं होंगी. इनमें सामान्य जानकारी और न्यूमेरिकल योग्यता की परीक्षा 38-38 अंकों और सामान्य हिंदी व मानसिक अभियोगिता-आईक्यू रीजनिंग का एग्जाम 37-37 अंकों का होगा. सभी परीक्षाएं दो घंटे की होंगी.

इन भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. प्रक्रिया के मुताबिक उन्हें यहां मांगे गए सभी दस्तावेज-फार्म जमा करने होंगे.

Next Article

Exit mobile version