यूपी पुलिस: कॉन्स्टेबल के 52 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें कब से करना होगा आवेदन, यहां मिलेगी डिटेल

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 52 हजार पदों पर भर्ती के लिए अब जल्द आवेदन शुरू हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए टेंडर नोटिस जारी किया है. इसके जरिए एजेंसी का चयन होते ही भर्ती प्रक्रिया की प्रकिया और तेज हो जाएगी.

By Sanjay Singh | August 20, 2023 8:12 AM
an image

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस विभाग में 52 हजार कॉन्स्टेबल की सीधी भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत टेंडर नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने परीक्षा और भर्ती संबंधित कार्यों को करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं से आवेदन मांगा है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए टेंडर नोटिस जारी किया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एईओआई यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट भेजने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023 है. इस अवधि के भीतर इच्छुक कंपनियां sampark@uppbpb.gov.in पर पर आवेदन कर सकती हैं.

अब उम्मीद है कि इस साल 2023 तक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि करीब 25 लाख युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार खेल कोटे से होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने टेंडर नोटिस जारी किया है.

Also Read: UP Kanwar Yatra: यूपी में कांवर यात्रा को लेकर दिल्ली हाइवे पर 24 घंटे के लिए जीरो ट्रैफिक, जानें रूट डायवर्जन
यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक (गोपनीय) और लेखा भर्ती को लेकर टेंडर आमंत्रित

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) लखनऊ ने यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संबंधित एजेंसियों से निविदा आमंत्रित की है.

ऐसे में उम्मीद है कि टेंडर प्रक्रिया समय पर पूरी होने के बाद यदि किसी सक्षम एजेंसी का चयन हो जाता है तो यूपी पुलिस में यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है.

डेढ़ लाख तक आवेदन आने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर भारती के लिए एक लाख से डेढ़ लाख तक आवेदन आ सकते हैं.

ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कराने में दक्ष होनी चाहिए एजेंसी

ऐसे में एजेंसी को इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की ओएमआर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कराने की दक्षता होनी चाहिए. साथ ही एजेंसी को इस भर्ती परीक्षा के जुड़े प्रश्न पत्र भी तैयार करना होगा. उनकी छपाई और परीक्षा केंद्रों में सप्लाई भी करनी होगी. ऑफलाइन प्रश्न पत्रों को तैयार कर उनकी छपाई करने के साथ ही प्रश्न पत्रों की आंसर की भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) को समय पर सौंपनी होगी.

सीबीटी के लिए प्रश्न पत्र करना होगा तैयार

इसी प्रकार से ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए भी प्रश्न पत्र तैयार करना होगा. यह पेपर मुख्य सर्वर में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले कोडिंग के रूप में उपलब्ध होना चाहिए. प्रश्न पत्रों की आंसर की भी बोर्ड को देनी होगी. ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा कराने के दौरान परीक्षा केंद्रों पर आने वाले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी करना होगा.

Exit mobile version