Lucknow News: नए साल से उत्तर प्रदेश पुलिस की तस्वीर बदलने जा रही है? ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जोकि पूरी तरह से गलत है. यूपी पुलिस ने खुद ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर चल रही खबर निराधार है, बैज बदलने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है..
#FakeNewsAlert-A #FakeNews has been shared on #socialmedia about UP Police changing its badge from 1st January 2022.
— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) December 26, 2021
We are proud to sport our existing badge & no proposal to change it is under consideration.
Tweet us for verifying news about #UPPolice –https://t.co/vmD5Q9dTzD pic.twitter.com/XIIKaPP9O1
दरअसल, आज सुबह से सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि 1 जनवरी से सिपाही से लेकर डीजीपी तक के बाजू पर नया मोनोग्राम नजर आएगा, जिसके बाद यूपी पुलिस नए रूप में दिखेगी. पुलिस विभाग की ओर से नया मोनोग्राम जारी कर दिया गया है, जोकि पूरी तरह से गलत है.
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा, हमें अपने मौजूदा बैज को स्पोर्ट करने पर गर्व है और इसे बदलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.