यूपी पुलिस चंद्रमा की स्थिति के हिसाब से बनाएगी क्राइम कंट्रोल की योजना डीजीपी का वीडियो वायरल
डीजीपी विजय कुमार का कहना है कि चंद्रमा के अनुसार पुलिसिंग के लिये यह जरूरी है कि चंद्रमा कितने बजे निकलता है? कब अस्त होता है? रात कब ज्यादा अंधेरी होती है? जब यह जानकारी होगी तो पुलिस एक्टिव रहेगी और रात की लूट और डकैती को रोका जा सकेगा.
लखनऊ: यूपी पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो में चंद्रमा की स्थिति के अनुसार पुलिसिंग करने की सलाह दी है. डीजीपी का कहना है चंद्रमा की स्थिति के अनुसार भी क्राइम का ग्राफ घटता-बढ़ता है. रातें जब बहुत अंधेरी होती हैं तो बावरिया, कच्छा-बनियान जैसे गिरोह के बहुत मुफीद होती हैं.इसलिये ऐसे में पुलिस को अधिक एक्टिव रहना चाहिए.
पुलिस एक्टिव होगी तो रुकेगा क्राइम
डीजीपी विजय कुमार का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें उन्होंने कहा है कि चंद्रमा के अनुसार पुलिसिंग के लिये यह जरूरी है कि चंद्रमा कितने बजे निकलता है? कब अस्त होता है? रात कब ज्यादा अंधेरी होती है? जब यह जानकारी होगी तो पुलिस एक्टिव रहेगी और रात की लूट और डकैती को रोका जा सकेगा.
चंद्रमा के उदय और अस्त होने की जानकारी जरूरी
डीजीपी का कहना है कि जनता को भी यह जानना जरूरी है कि कितने बजे चंद्रमा निकलता है? पुलिस और जनता को यह जानना इसलिए आवश्यक है कि अपराधी किस तरह से घटना कारित करते है? उन्होंने कहा कि अमावस्या की तिथि से एक सप्ताह पहले और बाद में होने वाली घटनाओं की क्राइम मैपिंग करा ली जाए. इससे क्राइम के पैटर्न का पता लगेगा. उन्होंने जिलों के एसपी-एसएसपी से कहा है कि वह हॉट स्पॉट चिन्हित करके कार्ययोजना तैयार करें.
अमावस्या के आस-पास की घटनाओं की होगी मैपिंग
डीजीपी विजय कुमार का कहना है कि पंचाग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष की अमावस्या को चिन्हित किया जाए. अमावस्या के एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद रात में हुए अपराध की क्राइम मैपिंग करें. इसे क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) से मिलान करें. उन्होंने 16 अगस्त, 14 सितंबर और 14 अक्तूबर को अमावस्या होने की जानकारी दी है. इसी के साथ पुलिसिंग की कार्ययोजना बनाने के लिये कहा है.
बावरिया, कच्छा बनियान गिरोह को रोकने के लिए अब फिर से पुरानी स्टाइल की पुलिसिंग pic.twitter.com/FKeOXZl37o
— अमित यादव/हम भारत के लोग (@amityadav26) August 21, 2023