UP पुलिस का मिशन ‘ डैमेज कंट्रोल ‘ शुरू, सीएम योगी ने पुलिस मुख्यालय से 5 सीनियर IPS को प्रयागराज भेजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी और गृह सचिव को आदेश दिया है कि प्रत्येक दो घंटे पर उनको राज्य के हालातों से अपडेट कराया जाए. सभी डीएम - पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह हर स्थिति से निपटने को तैयार रहें. फील्ड में रहें.

By अनुज शर्मा | April 16, 2023 7:29 PM
an image

लखनऊ. गैंगस्टर से राजनेता बने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का मिशन ‘ डैमेज कंट्रोल ‘शुरू हो गया है. पुलिस मुख्यालय से पांच सीनियर आइपीएस अधिकारियों को प्रयागराज रवाना कर दिया गया है. ये अधिकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के अगले आदेश तक प्रयागराज में ही कैंप करेंगे. मुख्यमंत्री ने रविवार को करीब चार घंटे तक राज्य के हालातों की स्थिति और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की.

मुख्यमंत्री हर दो घंटे बाद हालातों से अपडेट हो रहे

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने डीजीपी और गृह सचिव को आदेश दिया है कि प्रत्येक दो घंटे बार उनको हालातों से अपडेट किया जाए. सभी डीएम – पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह हर स्थिति से निपटने को तैयार रहें. सभी अधिकारियों को क्षेत्र में निकलकर नजर बनाए रखने के सख्त निर्देश मिले हैं. सरकार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं देना चाहती ताकि कोई अराजक तत्व माफिया के कत्ल के बाद उपजी स्थिति का लाभ ले सके.

काशी विश्वनाथ  मंदिर, अयोध्या, मथुरा में विशेष सतर्कता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इंटेलीजेंस के इनपुट के आधार पर विश्वनाथ मंदिर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. अयोध्या , मथुरा आदि धार्मिक महत्व वाले शहरों में भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. निगरानी तंत्र को पल- पल का इनपुट जुटाने के निर्देश दिये गये हैं.

गृह मंत्रालय को भेजी है ‘आल ओके’ की रिपोर्ट

माफिया अतीक- अशरफ हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार (गृह मंत्रालय) को जो रिपोर्ट भेजी है उसमें राज्य के हालात नियंत्रण में बताये गये हैं. गृह सचिव द्वारा भेजी गयी कई पन्नों की रिपोर्ट में विस्तृत रूप से घटना की जानकारी दी गयी है. पूर्व सांसद- पूर्व विधायक ( अतीक अहमद- अशरफ) की हत्या की स्थिति से लेकर हत्या होने के बाद पुलिस द्वारा उठाए गये कदमों की जानकारी दी गयी है.

दोनों डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ाई

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सरकार ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. दोनों नेताओं के आवास पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश करने पर रोक की भी सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के आवास पर सामान्य दिनों की तरह आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गयी है. माफिया अतीक को लेकर बयान देने के कारण सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेताओं की सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है.

Exit mobile version