profilePicture

UP Politics: मायावती ने भतीजे आकाश को दी बड़ी जिम्मेदारी, बोलीं- भाजपा-कांग्रेस में सॉफ्ट हिंदुत्व की लगी होड़

UP Politics: मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर चर्चा की. मायावती ने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि लव जिहाद और धार्मिक परिवर्तन के आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | June 13, 2023 1:57 PM
an image

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा व कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस में सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर होड़ मची हुई है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हम दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर शोषण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर हम आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने संगठन के बारे में कहा कि संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए आकाश आनंद (Akash Anand) को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

मजार तोड़े जाने पर बीएसपी करेगी विरोध

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि लव जिहाद और धार्मिक परिवर्तन के आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है. यूपी और उतराखंड में जो मजार तोड़े जा रहे हैं उसका बीएसपी विरोध करेगी. बीएसपी सभी धर्म का एक बराबर सम्मान करती है. कांग्रेस और बीजेपी को हिंदू धर्म के अलावा दूसरे धर्म का भी सम्मान करना चाहिए. मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र में सांप्रदायिक हिंसा हो रही है. जिसमें दलित और पिछड़ों का उत्पीड़न हो रहा है.

‘हिंदुत्ववादी व हिंदू भक्त को लेकर भाजपा-कांग्रेस में चल रही लड़ाई’

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा और कांग्रेस में इस मुद्दे पर काफी प्रमुखता से लड़ाई चल रही है. इन दोनों में कौन बड़ा हिंदुत्ववादी व हिंदू भक्त है और पूजा पाठ करने में माहिर है. इससे ये स्पष्ट होता है कि हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की दोनों पार्टियां उपेक्षा कर रही हैं.

Also Read: ऑनलाइन तबादले के इच्छुक वरीयता में अधिकतम पांच विकल्प चुन सकेंगे शिक्षक, जानें कब तक चलेगी तबादला प्रक्रिया
आकाश आनंद को दी जिम्मेदारी

मायवती ने आगामी विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आकाश आनंद को राज्य विधानसभा के लिए कॉर्डिनेटर बनाया गया है. इस साल होने राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीएसपी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगी. राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हम दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर हो रहे शोषण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर हम आने वाले चुनाव लड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version