Atique Ahmed News: असद अहमद के एनकाउंटर से गरमाई यूपी की सियासत, सुने नेताओं के बयान
Atiq Ahmed News: यूपी पुलिस के लिए चुनौती बना उमेश पाल मर्डर केस का मुख्य शूटर असद अहमद को एनकाउंटर मारा गया. असद अहमद उमेश पाल मर्डर के दौरान हत्यारों की अगुआई कर रहा था. उसके साथ मोहम्मद गुलाम को भी एसटीएफ ने मार गिराया गया है.
Atique Ahmed News: यूपी पुलिस के लिए चुनौती बना उमेश पाल मर्डर केस का मुख्य शूटर असद अहमद को एनकाउंटर मारा गया. असद अहमद उमेश पाल मर्डर के दौरान हत्यारों की अगुआई कर रहा था. उसके साथ मोहम्मद गुलाम को भी एसटीएफ ने मार गिराया गया है. झांसी में असद अहमद और मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर का मामला जैसे ही प्रयागराज कोर्ट पहुंचा, प्रयागराज कोर्ट में वकीलों की नारेबाजी शुरू कर दी गई. वकीलों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में गुरुवार को पेश किया. यूपी पुलिस की ओर से रिमांड मांगा गया है. इसी दौरान असद के एनकाउंटर का मामला सामने आया है. असद के एनकाउंटर की खबर सूनकर अतीक रोने लगा. उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 7 दिन की रिमांड मिल गई है. अब दोनों से हत्याकांड से जुड़े सारे सवाल पूछे जाएंगे. असद के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ने यूपी stf को बधाई दी