राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गये भाजपा उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद

लखनऊ : भाजपा उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए सोमवार को निर्विरोध चुन लिये गये. राज्य में सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा के निषाद को निर्विरोध चुना गया. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने 'भाषा' को बताया कि निषाद को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

By Agency | August 17, 2020 5:46 PM

लखनऊ : भाजपा उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए सोमवार को निर्विरोध चुन लिये गये. राज्य में सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा के निषाद को निर्विरोध चुना गया. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने ‘भाषा’ को बताया कि निषाद को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

मनीष दीक्षित ने बताया कि जय प्रसाद निषाद का निर्विरोध चुना जाना तय था क्योंकि कोई दूसरा उम्मीदवार मैदान में नहीं था. राज्यसभा की यह सीट सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण रिक्त हुई थी. बेनी प्रसाद वर्मा का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक था. बसपा की सरकार में राज्‍य मंत्री रहे निषाद दो साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. पार्टी ने पिछले सप्ताह मंगलवार को उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया था. भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत तय थी.

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 306 विधायक हैं. उसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के 48, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 18, अपना दल (सोनेलाल) के नौ, कांग्रेस के सात, सुलेहदेव भारतीय समाज पार्टी के चार, तीन निर्दलीय और राष्ट्रीय लोकदल तथा निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के एक-एक विधायक हैं.

Also Read: विधानसभा सत्र से पहले सदन के सदस्यों के लिए हों कोरोना से बचाव के प्रबंध : अखिलेश Also Read: अमेरिकी अखबार के लेख पर प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, फेसबुक से नफरत फैलाने का आरोप

Upload By Samir Kumar