यूपी विधानसभा में हंगामे के बीच कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लखनऊ : विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को विधानसभा में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जिसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन की बैठक शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिसके बाद विपक्षी सदस्य आसन के सामने आ गए और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति, कोरोना वायरस संकट से निपटने के सरकार के तौर-तरीके तथा बाढ़ की स्थिति को लेकर विरोध जाहिर करने लगे.

By Agency | August 22, 2020 4:33 PM

लखनऊ : विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को विधानसभा में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जिसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन की बैठक शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिसके बाद विपक्षी सदस्य आसन के सामने आ गए और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति, कोरोना वायरस संकट से निपटने के सरकार के तौर-तरीके तथा बाढ़ की स्थिति को लेकर विरोध जाहिर करने लगे.

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन ने बिना चर्चा के ही पारित कर दिया. सदन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बयान दिया और कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से किए गए उपायों की जानकारी भी सदस्यों को दी.

Also Read: यूपी विधानसभा अचानक पहुंचे संजय सिंह, बोले- योगी सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो कर ले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं. बाद में विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. हालांकि, पूर्व में तय था कि सोमवार को भी बैठक होगी.

Also Read: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन दिखा बदला-बदला सा नजारा, जानें खास बातें

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version