UP Politics: अखिलेश यादव बोले- मुख्यमंत्री हवा- हवाई बातें कर रहे, हम रामचरितमानस के खिलाफ नहीं
UP Politics News: सपा सुप्रीमो शनिवार को विधान सभा में मुख्यमंत्री द्वारा लगाये गये आरोपों पर जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री पर हवा हवाई बातें करने का भी आरोप लगाया है.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सरकार के काम को लेकर निशाना साधने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. एक ही जाति के 56 एसडीएम की पोस्टिंग, राजू पाल हत्याकांड और पुलिस में भ्रष्टाचार का उदाहरण देते हुए योगी सरकार को विफल सरकार करार दिया है. सपा सुप्रीमो शनिवार को विधान सभा में मुख्यमंत्री द्वारा लगाये गये आरोपों पर जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री पर हवा हवाई बातें करने का भी आरोप लगाया है. रामचरित मानस विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सपा रामचरितमानस के खिलाफ नहीं है. ये पांच हजार साल पुरानी लड़ाई है. कुछ चीजों पर आपत्ति है. गलत को गलत कहना होगा.
प्रेस कान्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा…
अखिलेश यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि वह बातें करने की जगह उन 56 एसडीएम की सूची सौंपे जो एक ही जाति के थे और एक साथ पोस्ट किये गये थे. सीएम ने विधान सभा में हवा हवाई बात की है. उनको ऐसा नहीं करना चाहिये था. अखिलेश यादव ने जाति के आधार पर भर्ती का आदि के सभी आरोपों को खारिज किया. प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह और गनर की हत्या बताती है कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इस घटना को पुलिस और खुफिया विभाग की विफलता बताया.
Also Read: प्रयागराज के दारागंज घाट पर हुआ उमेश पाल का अंतिम संस्कार, चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा
अखिलेश यादव ने डीजीपी को लेकर बोला हमला
अखिलेश यादव ने डीजीपी को लेकर भी हमला बोला है. उनका कहना है कि यूपी सरकार अस्थायी डीजीपी से काम चला रही है.जीरो टॉलरेंस में विफल है. मुख्यमंत्री से सरकार की विफलता पर जवाब मांगते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसी को भी न्याय नहीं दे पा रही है. मुख्यमंत्री उन बातों पर सदन में चर्चा कर रहे हैं तो खत्म हो चुकी हैं। उस पर चर्चा कर रहे हैं.