UP Politics : विपक्षी गठबंधन पर आगे बढ‍़ी बात, अखिलेश यादव ने दिल्ली पहुंचकर लालू प्रसाद से की मुलाकात

दो राजनीतिक दिग्गजों की इस मुलाकात को विपक्षी एकता के प्रयासों को तेज करने के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि अखिलेश यादव ने अपनी इस मुलाकात को सामान्य बताया है.

By अनुज शर्मा | April 27, 2023 3:31 PM
an image

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से मुलाकात की है. भाजपा विरोधी दोनों दलों के नेताओं की यह मुलाकात नयी दिल्ली (New Delhi)में हुई है. राजनीतिक दिग्गजों की इस मुलाकात को विपक्षी एकता के प्रयासों को तेज करने के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि अखिलेश यादव ने अपनी इस मुलाकात को सामान्य बताया है. सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि लालू जी ‘कुशलक्षेम-मुलाक़ात’हुई. लालू प्रसाद की बेटी एवं राजद नेता मीसा भारती के आवास पर हुई इस मुलाकात में लालू परिवार के अन्य सदस्य भी थे.

अखिलेश ने बताया ‘कुशलक्षेम-मुलाक़ात’

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 16 मार्च को भी दिल्ली पहुंचकर लालू प्रसाद से मुलाकात की थी. साथ में पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव भी थीं. लालू प्रसाद की बड़ी बेटी एवं राजद नेता मीसा भारती के आवास पर वह राजद सुप्रीमो से मिले थे. लालू प्रसाद सिंगापुर से उपचार कराकर लौटे थे. उस समय अखिलेश की इस मुलाकात को ‘कुशलक्षेम-मुलाक़ात’ के रूप में ही देखा जा रहा था. बाद में अखिलेश यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिले थे. इस मुलाकात के बाद तय हो गया था कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनने के प्रयासों में एकदम तेजी आ गयी है.

दो दलों के प्रमुखों ने  किया चुनावी रणनीति पर मंथन

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भले ही ‘ कुशलक्षेम-मुलाक़ात ’ कह रहे हैं लेकिन गुरुवार को दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत को सियायी पंडित विशुद्ध ‘चुनावी रणनीति’ के रूप में देख रहे हैं. सपा विरोधी दूसरे राजनीतिक दल की भी इस मुलाकात पर निगाह रही है. इसकी मुख्य वजह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद के बेटे एवं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव से तीन दिन पहले लखनऊ में मुलाकात की थी. सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद लखनऊ पहुंचे थे.

Exit mobile version