UP Polytechnic Admit Card 2023 : पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए प्रत्येक साल UP JEECUP का आयोजन किया जाता है. उम्मीदवार इस परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त कर लेते हैं उन्हें राज्यभर के संस्थानों में दाखिला प्रदान किया जायेगा. इस वर्ष इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से 20 जून 2023 तक पूर्ण की गयी थी. अब परीक्षा होने जा रही है.
उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कॉउंसिल (पॉलिटेक्निक) 26 जुलाई से 1 अगस्त 2023 के बीच आयोजित कर सकती है. उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कॉउंसिल (JEECUP) ने इसकी अभी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है लेकिन संकेत जरूर दिए हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के 16 जुलाई 2023 को एडमिट कार्ड जारी किये जा सकते हैं. निष्पक्ष और समय से परीक्षा कराने के लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश ने अपनी प्रक्रिया को तेज कर दिया है.
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए जिन छात्र- छात्राओं ने आवेदन किया है उनको ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर प्रवेश पत्र मिलेंगे. छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा. सभी स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें इसके लिए जल्दी ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर मांगी गयी जानकारी दर्ज कर इसे डाउनलोड किया जा सकेगा. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं करने दी जाएगी.
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कॉउंसिल (पॉलिटेक्निक)की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के लिंक पर जाना होगा. इस वेबसाइट के होम पेज पर UP JEECUP 2023 Admit Card के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवेदन में दर्ज कुछ जानकारी (लॉग इन क्रेडेंशियल) भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगी. और आप प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकेंगे.