19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई से, 2.38 लाख सीटों के लिए सभी जिलों में बनाए जाएंगे केंद्र

यूपी में सभी सरकारी, अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इस बार सभी 75 जनपदों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों को लेकर खास सतर्कता बरती गई है.

Lucknow: यूपी में शैक्षिक सत्र 2023-24 में सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई से 5 अगस्त के बीच प्रस्तावित की गई है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.

यूपी में इस बार सभी 75 जनपदों में पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मार्च में शुरू की गई थी. प्रवेश परीक्षाएं जून में प्रस्तावित थीं. कहा जा रहा है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन को हटाने और एजेंसी का चयन नहीं हो पाने के कारण कार्य प्रभावित हुआ.

इस वजह से प्रवेश परीक्षाएं जुलाई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही आवेदन करने की तिथि को भी कई बार बढ़ाया गया. इसके तहत प्रवेश परीक्षा के लिए 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए. अब प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया है.

Also Read: UP Crime: संभल में पुलिस प्रताड़ना से खुदकुशी को बताया सर्पदंश, थाना प्रभारी सहित चार लाइन हाजिर, जांच शुरू

परिषद के सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 3.78 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें से 3.24 लाख अभ्यर्थियों ने फार्म भरकर प्रवेश शुल्क जमा किया. अब ये अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देंगे. प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लगभग 2.38 लाख सीटे हैं.

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा केंद्र के लिए प्राथमिकता पर चार विकल्प देने हैं. वहीं आवेदन फार्म में किसी तरह के सुधार के लिए भी 27 जून तक का मौका दिया गया है.

इसके साथ ही प्रदेश में सरकारी, अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जून से 20 जुलाई के बीच होंगी. प्राविधिक शिक्षा परिषद ने सेमेस्टर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा में लगभग दो लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

परिषद के सचिव ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की आपत्ति 22 जून तक दे सकते हैं. इसके बाद अंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने सभी कॉलेज प्राचार्यों से कहा है कि अगर विशेष बैक पेपर में किसी छात्र का थ्योरी विषय छूट गया है तो इसकी भी सूचना दी जाए.

खास बात है कि परिषद की ओर से पहली बार निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. इससे पहले इस तरह की पाबंदी नहीं होती थी. वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परिषद की ओर से कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें