14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: यूपी में ‘रविवार’ रहा हादसों के नाम, अलग-अलग जनपदों में आठ की मौत, कई जख्मी

Road Accident: उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक विभिन्न जनपदों में हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई, मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. ये हादसे गोंडा, बागपत, बदायूं, सोनभद्र, आजमगढ़ और हरदोई जनपद से संबंधित हैं.

Road Accident: उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक विभिन्न जनदपों में हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई, मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. ये हादसे गोंडा, बागपत, बदायूं, सोनभद्र, आजमगढ़ और हरदोई से संबंधित हैं.

लखनऊ में बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, हालत गंभीर

यूपी की राजधानी लखनऊ में आलमबाग क्षेत्र के मवैया चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवक घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

गोंडा, बागपत और बदायूं में तीन लोगों की मौत

गोंडा-लखनऊ रोड पर पिपरी के पास एंबुलेंस से बाइक की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए. दोनेां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सरयू घाट पूजा के लिए जा रहे थे. बागपत में अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार किसान को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना दोघट क्षेत्र के बडौत-बुढ़ाना मार्ग की बताई जा रही है. बदायूं में रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उझानी क्षेत्र के इटवा गांव के पास हुआ हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है.

Also Read: Haj Yatra 2023: अपनों को गले लगाकर मुकद्दस सफर के लिए किया रवाना, मंत्री दानिश अंसारी ने दिखाई हरी झंडी
सोनभद्र में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत

सोनभद्र में रायपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर के पास रविवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे में दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक घायल हुए हैं. इसमें एक की हालत गंभीर है. दोनों बाइक पर सवार किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था.

रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के करमाव गांव निवासी 40 वर्षीय गोपाल अपने रिश्तेदार झरना गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश के साथ बिहार गया था. रविवार को दोनों लौट रहे थे. रायपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई. दूसरी मोटरसाइकिल पर करमाव गांव निवासी 40 वर्षीय कमलेश, नौगढ़ के मरवटिया निवासी राजू और श्यामलाल सवार थे. हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांचों युवक जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोपाल और राजेश को मृत घोषित कर दिया. कमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है.

वाराणसी में टक्कर के बाद ट्रक और ट्रेलर में भीषण आग, जलकर खाक

वाराणसी में जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर ओवर ब्रिज के ऊपर सोनभद्र से मोरंग बालू लादकर गोरखपुर जा रहे ट्रक (यूपी 51 एटी 4675) का रविवार को पिछला टायर फट गया, जिसे ड्राइवर बृजेश अपने खलासी के साथ मुख्य लेन पर किनारे खड़ा कर ठीक कर ही रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार बालू लदे ट्रेलर (यूपी 50डीटी 4627) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग को बुझाया, तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो चुके थे. घटना में दोनों ट्रक चालकों को चोटें आई हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आजमगढ़ में बाइक और बुलेट की टक्कर में युवक की मौत

आजममढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नगरइया जहानपुर गांव के पास बुलेट और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

आजमगढ़ के बीबीपुर गांव निवासी राहुल यादव पुत्र खरभान यादव की टेंट हाउस की दुकान है. वह मोटरसाइकिल से ठेकमा बाजार अपने टेंट हाउस की दुकान के काम से गया था. शनिवार देर रात नगरइया जहानपुर गांव के पास सामने से आ रही बुलेट से उसकी बाइक टकरा गई. हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सीएचसी मोहम्मदपुर ले जाने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया.

हरदोई में शादी के घर में मातम, ननद-भाभी की जलकर मौत

हरदोई में कोतवाली देहात इलाके के नीर गांव निवासी संजीव कुशवाहा की बेटी की रविवार को बारात आने से पहले घर में जश्न का माहौल था. शनिवार देर रात घर में ही मिठाई बनाई जा रही थी. संजीव की पत्नी 45 वर्षीय मंजू वहां पर चाय बना रही थी. पास में उनकी ननद 50 वर्षीय सरला (50) भी मौजूद थी. जैसे ही मंजू ने चाय बनाने के लिए माचिस की तीली जलाई सिलेंडर लीकेज होने के कारण उसमें आग लग गई. आग की चपेट में आकर मंजू जलने लगी, इस पर सरला उसे बचाने के लिए दौड़ी, तो वह भी आग की चपेट में आ गई. आग इतनी भयानक थी, दोनों की जलकर मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें