15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Road Accident: एटा में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई यात्रियों से भरी रोडवेज बस, अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

एटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी है. बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. सभी घायलों को सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया.

एटा. उत्तर प्रदेश के एटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी है. बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया. यह हादसा एटा थाना लीगंज के गांव ससोता दोषपुर के पास हुआ है. सभी घायलों का इलाज सीएचसी अलीगंज में चल रहा है. वहीं बांदा में अलग–अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गयी है. पहली मौत बाइक से गिरी युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं शौच के लिए जा रही महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई. कमासिन कस्बे के कल्लूपुर गांव में लोडर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अलग अलग हादसों में तीन की मौत

जानकारी के अनुसार, परमपुरवा गांव निवासी इच्छा देवी (18) पुत्री जगरूप गुरुवार को दुल्हा बाबा भण्डारा खाने गई थी. पड़ोसी युवक के साथ बाइक पर बैठकर घर आ रही थी, तभी मरौली के पास तेज रफ्तार बाइक से इच्छा नीचे गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसी तरह देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी फुलमतिया (62) पत्नी वासदेव गुरुवार की रात शौच के लिए खेतों की तरफ जा रही थी, तभी पैलानी की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. मौके पर पहुंचे घरवालों ने फुलमतिया को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उपचार के दौरान फुलमतिया ने दम तोड़ दिया.

Also Read: बरेली में मासूम बेटी की गवाही से पिता की हत्या करने वाली मां और उसके प्रेमी को उम्रकैद, जानें पूरा मामला
पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

एक अन्य दुर्घटना में फतेहपुर जिले के चतुरपुर निवासी अमृतलाल (35) पुत्र रामदेव गुरुवार की रात अपनी पत्नी उमा (30) और पुत्र शनि (2) को बाइक में बैठाकर निमंत्रण में शामिल होने खेरे कमासिन जा रहा था. तभी पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों लोग घायल हो गए. डॉक्टरों ने अमृतलाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक सड़क हादसा बस्ती जिले में प्रकाश होटल के पास हुआ है. जहां पर कार सवार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों के अनुसार कार सवार नशे में था. यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्रकाश होटल की बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें