UP: गांवों तक बसें मुहैया कराने के लिए निजी बस ऑपरेटर्स की मदद लेगा रोडवेज, CM योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
यूपी में ग्रामीण स्तर पर रोडवेज सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को साथ में जोड़ेगी. परिवहन निगम के बेड़े में कई नई बसों को शामिल करने के साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बात कही है.
Lucknow: उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से अब नई दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 93 नई राजधानी सेवा और सात साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने यूपी में रोडवेज सेवाओं को बेहतर बनाने और हर गांव तक बस सेवा मुहैया कराने के लिए प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को साथ जोड़ने की बात कही.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में सड़क हादसों में मौतों के एक वर्ष के आंकड़ों की बात करें तो सामने भयावह दृश्य आ जाता है. दुनिया में कोराना महामारी के कारण बड़े पैमाने पर लोगों की जानें गईं. भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमनें मौतों की दर को न्यूनतम रखने में सफलता हासिल की. वहीं अगर यूपी में सड़क हादसों में मौतों की कोरोना संक्रमण से तुलना करें तो ये कहीं ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कोरोना की तुलना में कहीं ज्यादा लोग मारे जाते हैं. इसके पीछे बेहद तेज गति से वाहन चलाने से लेकर सड़क नियमों का पालन नहीं करना सबसे बड़ी वजह है. उन्होंने कहा कि ये हम सभी के लिए न सिर्फ चेतावनी बल्कि चिंता का विषय भी है. सड़क पर सफर सुरक्षित होना चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार परिवहन निगम के बेड़े का दायरा बढ़ाने के लिए काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि परिवहन निगम के संसाधानों में इजाफा हो. लेकिन, प्रदेश के अंदर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग ज्यादा से ज्यादा लोग करें, गांव तक लोग इससे जुड़ें, इसके लिए सुविधा बढ़ाने की जरूरत है.
इसमें प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को भी जोड़ा जाए. इससे लोगों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इलेक्ट्रिक बस सेवा बेहद लोकप्रिय हो रही है. प्रदेश के 10 शहरों में इसका संचालन किया जा रहा है. अन्य शहरों से भी इसकी मांग की जा रही है.
राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाओं के विस्तार के साथ परिवहन निगम का बेड़ा और बड़ा हो गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत चार मार्च को राजधानी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई थी. तब इस बस सेवा के तहत प्रदेश के सभी जिलों से लखनऊ के लिए बसें चलाई गईं.
अब इसी कड़ी में जनपदों से राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने के लिए परिवहन निगम ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की है. एक्सप्रेस बस सेवा का किराया सामान्य बस से 10 फीसदी अधिक है. इन बसों का स्टॉपेज अन्य बसों की तुलना में कम रखा गया है.