Loading election data...

UP School Reopening: यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, इन नियमों का पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी

यूपी में 14 फरवरी (सोमवार) से स्कूल खुल जाएंगे. कहने का मतलब है सोमवार से सभी क्लास के स्कूल खुल जाएंगे. प्रदेश में 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी क्लासेज पहले की तरह चलेंगे. पहले 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के क्लास में पढ़ाई शुरू हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 8:00 PM

UP School Reopening News: यूपी में 14 फरवरी (सोमवार) से स्कूल खुल जाएंगे. कहने का मतलब है सोमवार से सभी क्लास के स्कूल खुल जाएंगे. इसको लेकर राज्य शासन ने सभी जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में नर्सरी और क्लास एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की तैयारियां हो गई हैं. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस पालन करने की शर्त लागू रहेगी.

प्रदेश में 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी क्लासेज पहले की तरह चलेंगे. पहले 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के क्लास में पढ़ाई शुरू हुई थी.

14 फरवरी से खुलेंगे सारे स्कूल

स्कूलों में इन नियमों का करना होगा पालन

  • स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना

  • स्क्रीनिंग और मास्क लगाना जरूरी

  • सैनैटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का विशेष ध्यान

  • साफ-सफाई और स्वच्छ माहौल बनाए रखना

  • बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग पर बिठाना

  • स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना

  • स्कूलों में फेस कवर/मास्क पहनना जरूरी

Also Read: यूपी के बुलंदशहर में खुलेगा RSS का पहला सैनिक स्कूल, 23 फरवरी तक कराएं बच्चों का रजिस्ट्रेशन
जिम, रेस्टोरेंट, थिएटर और होटल भी खुलेंगे

राज्य सरकार ने जिम खोलने का भी फैसला लिया है. रेस्टोरेंट, थिएटर, होटल भी पूरी क्षमता से चलेंगे. इसके लिए कोविड हेल्प डेस्क बनाना होगा. थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क भी जरूरी है. शैक्षणिक संस्थाओं के साथ सरकारी और प्राइवेट दफ्तर पूरी उपस्थिति से काम कर सकेंगे. स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क्स बंद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version