UP School Timings: उत्तर प्रदेश में स्कूलों का समय बदला, भीषण गर्मी को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
UP School Timings: भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय में बदलाव किया गया है. अब कोई भी स्कूल 12 बजे के बाद नहीं खुल सकेगा. वाराणसी, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई आदि जिलों के प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. इस समय दिन का तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है.
लखनऊ. यूपी में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब कोई भी स्कूल 12 बजे के बाद नहीं खुल सकेगा. वाराणसी, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई आदि जिलों के प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. इस समय दिन का तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. भीषण गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं. गर्मी लोगों को अब बीमार डाल रही है. लोग सर्दी, जुखाम, बुखार के साथ तेज धूप और लू में हीट स्ट्रोक, पेट दर्द जैसी बीमारियों से परेशान होने लगे हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिये बाराबंकी जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है. आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालयों और निजी विद्यालयों को कहा गया है.
स्कूलों का समय बदला
स्कूल का समय बदलने से बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने भी राहत की सास ली है. ऐसे में अब 12 बजे तक स्कूल लगेगा. लेकिन 12 बजे स्कूलों की छुट्टी होने के बाद कड़ी धूप में ही घर जाना पड़ेगा. इसे देखते हुए कई जिलों के शिक्षक और अभिभावकों ने कुछ दिनों तक स्कूल को बंद रखने की भी मांग की है. अभिभावकों का कहना है कि दोपहर 12 बजे जब स्कूलों की छुट्टी होगी तो तेज धूप में तपकर बच्चे अपने घर जाएंगे. ऐसी स्थिति में बच्चों को बीमार पड़ने की संभावनाएं बढ़ जाती है.
Also Read: आगरा: घर के आंगन को छोड़कर चुनावी मैदान में उतरीं सास बहू, एक दूसरे की प्रतिद्वंदी बनने के लिए हुई तैयार
भीषण गर्मी के कारण लिया गया निर्णय
भीषण गर्मी और लू-तापमान में लगातार बढ़ोतरी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रही है. इसी को देखते हुए बाराबंकी जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 8वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अब गर्मी की छुट्टियां शुरू होने तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे. जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों का समय बदलने का निर्देश दिया है.